हरिद्वार में मुठभेड़, पुलिस की गोली से बदमाश घायल; दो गिरफ्तार

अपराध उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। हरिद्वार जिले से बड़ी खबर मिली है। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं। भगवानपुर के चोली गांव में हुई मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दो बदमाशों के नाम अंकुर निवासी ननौता तथा उपकार निवासी रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर है।

पुलिस ने इनके कब्जे से एयर गन पिस्टल तमंचा और चाकू बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार होने वाले बदमाशों की घेराबंदी की गई तो एक और बदमाश भी हरिद्वार पुलिस ने पकडा हैं । जबकि दो और बदमाश फरार हो गये ।

एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि रुड़की के गणेशपुर में हुई संदेश तोमर के यहां लूट की घटना में अंकुर उपकार और अन्य बदमाश शामिल रहा था जबकि हरिद्वार में व्यापारी के यहां हुई घटना में 4 बदमाश शामिल रहे थे। गणेशपुर में हुई लूट के मामले के एक फरार आरोपित की भी तलाश की जा रही है।

तमंचा दिखाकर की थी लूट
एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि कुछ दिन पहले मंगलोर में ठेका शराब पर शराब की पेटी और पांच हजार की लूट की घटना में भी यह बदमाश शामिल थे इन बदमाशों ने लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया था गणेशपुर में एयरगन और तमंचा दिखाकर ही उन्होंने लूट की थी।

दो फरार बदमाशों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबिक दो बदमाश फरार हो गए हैं। दो फरार बदमाशों की तलाश अभी भी जारी है।