राजस्थान तीर्थयात्रियों की बस नेशनल हाईवे पर पलटी, मदद के लिए मची चीख-पुकार

उत्तराखंड देहरादून

उत्तराखंड चार धाम यात्रा: राजस्थान तीर्थयात्रियों की बस नेशनल हाईवे पर पलटी, मदद के लिए मची चीख-पुकार;

श्रीनगर। उत्तराखंड में बस हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तराखंड में एक बार फिर गुरूवार को बस हादसा हुआ है। केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत चारों धामों की दर्शन कर लौट रहे तीर्थचात्रियों की बस रास्ते में पलट गई। बस पलटने से तीथयात्रियों की बचाओ-बचाओ की चीख पुकार मच गई। बस हादसे के वक्त में 29 तीर्थयात्री सवार थे।

बस पलटने के तुरंत बाद ही स्थानीय लोग यात्रियों को रेस्क्यू करने में जुट गए थे। पुलिस को भी सूचित किया जा चुका है। उत्तराखंड में बस हादसा धारी देवी के समीप चमधार नेशनल हाईवे पर हुआ है। बस पलटने के बाद घायल तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया । एक तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है।