दून की डांस टीचर रागिनी, विनोद और अर्चना का शिमला में जलवा, हासिल किया पहला स्थान

उत्तराखंड देहरादून

दून की डांस टीचर रागिनी, विनोद और अर्चना का शिमला में जलवा, हासिल किया पहला स्थान

देहरादून। ऑफ़ इंडिया अर्टिस्ट एसो. की ओर से शिमला में आयोजित डांस एवं ड्रामा प्रतियोगिता में दून के कलाकारों ने उत्तराखंड एवं दून का नाम रौशन किया हे। छठवीं प्रतियोगिता में सुपर वैटर्न सोलो माडर्न वर्ग में डांस शिक्षिका रागिनी गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया। सुपर वैटर्न युगल माॅडर्न वर्ग में कलाकार विनोद कथूरिया एवं नृत्यांगना रागिनी गुप्ता ने पहला स्थान पाया। वहीं, डांस टीचर अर्चना सिंघल ने ओपन सोलो माडर्न कैटेगरी में पहला स्थान पाया। एआईएए के अध्यक्ष भाभी जी घर पर है के फेम तिवारी जी रोहिताश्व गौड, उपाध्यक्ष रेखा गौड ने सभी को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में महराष्ट्र, वडोदरा, नागपुर, असम आदि प्रदेशों से 1000 से ज्यादा कलाकारों ने प्रतिभाग किया।