इस बार चारधाम यात्रा में अब तक 10 साल तक आयु के 93,500 बच्चों ने भी परिजनों के साथ चारधाम पहुंचे। ये आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि बुजुर्गों, युवाओं के साथ बच्चों में भी चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह है।पर्यटन विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल से 30 जून तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 33 लाख पार हो गया है, जबकि पंजीकरण करने वालों की संख्या 50 लाख से अधिक पहुंच गई है।
चारधाम यात्रा में मौसम की चुनौतियों के बावजूद आस्था के आगे श्रद्धालुओं के कदम नहीं रुके। 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा को सवा दो महीने पूरे होने वाले हैं। अब तक चारधामों में दर्शन करने वाले युवाओं की संख्या अधिक रही। 20 से 40 आयु के 15 लाख से अधिक युवा यात्रियों ने दर्शन किए, जबकि 50 साल से ऊपर के 13 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। एक से 10 साल के 93,500 बच्चों ने भी परिजनों के साथ चारधाम में पहुंचे।
43 हजार विदेशी कर चुके दर्शन
चारधाम यात्रा में 107 देशों के 43 हजार विदेशी यात्री भी केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के दर्शन कर चुके हैं। इसमें सबसे अधिक यात्री नेपाल, यूएसए, मलेशिया से आए हैं।
इन राज्यों से आए सबसे अधिक श्रद्धालु
चारधाम यात्रा में इस बार अब तक सबसे अधिक तीर्थयात्री महाराष्ट्र से आए हैं। इसके अलावा यूपी, एमपी, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश व बिहार से भी अधिक संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा में आए।
धाम दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या
केदारनाथ 10,94,671
बदरीनाथ 9,99,640
गंगोत्री 5,84,112
यमुनोत्री 4,97,295
हेमकुंड साहिब 1,12,845
चारधामों, हेमकुंड साहिब के लिए अब तक पंजीकरण
केदारनाथ-16,59,004
बदरीनाथ-15,24,393
गंगोत्री-8,85,432
यमुनोत्री- 8,16,968
हेमकुंड साहिब-1,83,852