Uttarakhand Weather Update: टिहरी में दो कांवड़ियों के ऊपर पहाड़ी से गिरा मलबा, एक की मौत, दूसरा सुरक्षित

उत्तराखंड देहरादून नैनीताल हरिद्वार
Uttarakhand Weather Live News: आज देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जनपदों के अधिकांश स्थानों, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

लाइव अपडेट

08:43 PM, 13-JUL-2023

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर पलटी यात्रियों से भरी बस

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर महादेव चट्टी पर एक यात्री बस सड़क पर पलट गई। बस 19 यात्रियों को लेकर श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही थी। एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में सभी सवारी सुरक्षित हैं। चालक को चोट आई हैं। उसे उपचार के लिए ऋषकेश भेज दिया गया है।
08:40 PM, 13-JUL-2023

कांवड़ियों के ऊपर पहाड़ी से गिरा मलबा

टिहरी-घनसाली रोड पर नंदगांव के पास गदेरा पार करते समय दो कांवड़ियों पर पहाड़ी से अचानक मलबा आ गिरा। बताया जा रहा है कि दोनों यात्री मेरठ के हैं और वे गंगोत्री से केदारनाथ जा रहे थे। हादसे में एक युवक सकुशल है। वहीं, दूसरा खाई में गिरने से लापता हो गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर बाहर निकाला। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
07:28 PM, 13-JUL-2023

आनेकी नदी पर बना पुल टूटा, कई गांव में कमर तक भरा पानी

लगातार हो रही वर्षा के कारण आनेकी नदी में बहुत अधिक पानी आने से पुल टूट गया। जिससे गांव वासियों का संपर्क शहर से बंद हो गया। उप जिलाधिकारी हरिद्वार पूर्ण सिंह राणा ने गांव में जाकर कमर तक के पानी में उतर कर नदी को पार कर ग्राम वासियों के बीच राहत एवं बचाव सामग्री पहुंचाई। वहीं, जेसीबी मशीन पर बैठकर टूटे हुए पुल का निरीक्षण भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ किया गया। उधर, पुरानी कुंडी गांव में भी पानी भर गया।
04:56 PM, 13-JUL-2023

पुल टूटने से नदी में बहा युवक

कोटद्वार में मालन पुल के टूटने से हल्दूखाता मल्ला निवासी प्रशांत डबराल(40) पुत्र प्रकाश डबराल बह गया। उसके दो साथी हुकुम सिंह और रविंद्र ने पुल की रेलिंग पकड़कर किसी तरह जान बचाई। घायल अवस्था में दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, दो युवकों के बाइक सहित पुल से गिरकर नदी में बहने की भी सूचना  है।
02:58 PM, 13-JUL-2023

रुड़की उप जिला कारागार में भरा पानी

रुड़की में भारी बारिश से उप जिला कारागार में भारी जलभराव हो गया है। उप कारागार परिसर के अंदर सरकारी क्वार्टरों में भी पानी भर गया है। जबकि कई बंदी बैरक में भी जलभराव होने के साथ छत भी टपक रही है। ऐसी स्थिति में उप कारागार प्रशासन ने अलग-अलग बैरक में बंद 19 महिला बंदियों को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया है। जेलर जेपी द्विवेदी ने बताया कि उपकारागार परिसर से पंप के जरिए पानी बाहर निकाला जा रहा है।
02:58 PM, 13-JUL-2023

उफान पर नदियां

प्रदेश में गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा बरसाती नदियां भी उफान पर हैं। शासन प्रशासन की ओर से नदी तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। अलकनंदा और भागीरथी सहित टोंस व यमुना का जलस्तर लगातार हो रही बारिश के कारण बढ़ा हुआ है।
02:50 PM, 13-JUL-2023

14 व 15 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल

भारी बारिश के अलर्ट के चलते 14 व 15 जुलाई को प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

01:21 PM, 13-JUL-2023

प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे सीएम धामी

रुड़की के खानपुर क्षेत्र में बुधवार को दो जगह तटबंध टूटने से बाढ़ आ गई थी। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने देहरादून में आपदा कंट्रोल रूम में प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
12:23 PM, 13-JUL-2023

त्यूणी-चकराता-धनोल्टी-मलेथा हाईवे पर भूस्खलन

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए मसूरी के फरकला के पास भूस्खलन होने से रास्ता बंद हो गया। पेड़ गिरने से बिजली की लाइनें और पोल टूटकर राजमार्ग पर आ गए। जिससे काफी देर तक रास्ता बंद रहा। पुलिस विद्युत विभाग, एनएच ,फायर सर्विस की टीमें आवश्यक आपदा उपकरण सहित मौके पर पहुंची। तब एक घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।
11:16 AM, 13-JUL-2023

आकाशीय बिजली गिरने से गौशाला खाक

नैनीताल के समीपवर्ती मांगोली क्षेत्र में देर रात आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान गौशाला जलकर खाक हो गई। वहीं, दो गायों की मौत हो गई।
10:43 AM, 13-JUL-2023

कोटद्वार में मालन पुल टूटा, कई गांव का संपर्क कटा

भारी बारिश के बाद कोटद्वार भाबर मार्ग पर मालन पुल अचानक टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। साथ ही भारबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है।
10:19 AM, 13-JUL-2023

हरिद्वार में भारी बारिश के बीच उमड़ा कांवड़ियों का रेला

हरिद्वार में देर रात बारिश हो रही है। वहीं, इस बीच बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी है। कांवड़ मेला प्रशासन की ओर से सुरक्षा को देखते हुए लगातार चेतावनी जारी की जा रही है
10:12 AM, 13-JUL-2023

प्रदेश में 449 सड़कें बंद

प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से बरस रहे बादलों ने प्रदेश की लाइफ लाइन पर ब्रेक लगा दी है। फिलहाल प्रदेश में 449 सड़कें बंद हैं। इस मानसून सीजन में सड़कों के बंद होने की यह पहली बड़ी संख्या है।
10:03 AM, 13-JUL-2023

केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्री की मौत

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर छौड़ी के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवती की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया, जिसे रेस्क्यू दल ने इलाज के लिए सोनप्रयाग में भर्ती किया है।

10:03 AM, 13-JUL-2023

बदरीनाथ हाईवे चार जगह बंद

बदरीनाथ हाईवे आज भी छिनका, बेनाकुली, पागलनाला व कंचनगंगा में बंद है। जिसके चलते करीब सात हजार यात्री रास्ते में फंसे हैं।