Sawan Somwar: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पहला सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ी भीड़, ऐसे करें जलाभिषेक

उत्तराखंड देहरादून

सावन के दूसरे सोमवार पर आज मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज सावन का पहला सोमवार है। जिसके चलते पहाड़ों के शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज हैं। विशेष पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों की लाइनें मंदिरों में लगी है।

ज्योतिषाचार्य आचार्य डॉ. सुशांत राज ने बताया कि सावन की संक्रांति से पर्वतीय क्षेत्रों में सावन शुरू होता है। इसके पीछे की वजह पहाड़ी लोग सूर्य को मानते हैं। जबकि, मैदान में चंद्रमा से सावन को शुरू मानते हैं। हिंदू धर्म में ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य मास और चंद्र मास होता है।

Sawan Somwar 2023 first Monday in hilly areas of Uttarakhand crowd for Jalabhishek in Lord shiva Temple Photos
Sawan Somwar 2023 first Monday in hilly areas of Uttarakhand crowd for Jalabhishek in Lord shiva Temple Photos
शिवरात्रि पर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करें। इससे कष्टों से मुक्ति मिलती है। ध्यान रखें कि इस दिन तामसिक भोजन न करें।
Sawan Somwar 2023 first Monday in hilly areas of Uttarakhand crowd for Jalabhishek in Lord shiva Temple Photos
फल, फूल, चंदन, बिल्व पत्र, धतूरा, धूप व दीप से शिवजी की पूजा करें। दूध, दही, घी, शहद और शक्कर एक साथ मिलाकर पंचामृत से शिवलिंग को स्नान कराकर जल से अभिषेक कराएं।
Sawan Somwar 2023 first Monday in hilly areas of Uttarakhand crowd for Jalabhishek in Lord shiva Temple Photos
भोलेनाथ के आठ नामों भव, शर्व, रुद्र, पशुपति, उग्र, महान, भीम और ईशान को लेकर फूल अर्पित कर शिव जी की आरती और परिक्रमा करें।