नौकरी व्यवसाय करने वाले मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष लाभ लेकर आ रहा हैं। किस राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा जानिए डॉक्टर आचार्य सुशांत राज के अुनसार।
विस्तार
हिंदू समुदाय के अंतर्गत व्यक्ति के जो नाम होते हैं। उनके नाम के पहले अक्षर से ही उनकी राशि तय होती है। भारतीय ज्योतिष में वर्तमान ग्रह स्तिथि को गोचर कहते हैं। आज का राशिफल गोचर आधारित होता है यानी की यह देखा जाता है कि आपकी राशि से वर्तमान ग्रह कहां स्थित हैं।
आपकी राशि को लग्न मानकर उसमें गोचर के ग्रह रखकर जो कुंडली बनती है वह कुंडली फलादेश का मुख्य आधार है। इसके अलावा पंचांग के अवयव जैसे वार, नक्षत्र, योग और करन भी देखे जाते हैं। भविष्यफल लेखन में कुंडली के ग्रहों की स्थिति और दशा आदि का इस्तेमाल नहीं होता।
वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों–मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन–के लिए ये सभी भविष्यकथन किए जाते हैं। तो जानिए डॉक्टर आचार्य सुशांत राज के अुनसार आज किस राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।