Uttarakhand Cabinet Meeting: प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक तीन अगस्त को होगी, ड्रोन पॉलिसी सहित कई प्रस्ताव आएंगे

उत्तराखंड देहरादून

सार

24 जुलाई को प्रस्तावित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित कर दी गई। मुख्यमंत्री धामी के नई दिल्ली प्रवास के चलते बैठक को अब तीन अगस्त करने का निर्णय लिया गया है।

विस्तार

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक तीन अगस्त को राज्य सचिवालय में शाम चार बजे से होगी। पहले यह बैठक 24 जुलाई को प्रस्तावित थी। लेकिन मुख्यमंत्री के नई दिल्ली प्रवास के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में ड्रोन पॉलिसी, एमएसएमई की नीति समेत राजस्व, कार्मिक, पर्यटन, शिक्षा विभाग से जुड़े प्रस्ताव आएंगे।