हल्द्वानी और तराई पश्चिमी वन प्रभाग में तीन बाघिनों पर एक बाघ है। बाघों की संख्या को लेकर स्टेटस ऑफ टाइगर्स को प्रेडेटर्स एंड प्रे इन इंडिया-2022 रिपोर्ट जारी की है।
विस्तार
तराई के जंगल में रानी (बाघिन) का दबदबा है। ग्लोबल टाइगर डे पर स्टेटस ऑफ टाइगर्स को प्रीडेटर्स एंड प्रे इंडिया-2022 की जो रिपोर्ट जारी हुई है, उसमें उत्तराखंड के वन प्रभाग और टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या से लेकर बाघ- बाघिन के लिंगानुपात का भी उल्लेख है।
रिपोर्ट में हल्द्वानी वन प्रभाग और तराई पश्चिमी वन प्रभाग में बाघिन और बाघ का लिंगानुपात 3:1 है यानि तीन बाघिनों पर एक बाघ। स्टेटस ऑफ टाइगर्स को प्रेडेटर्स एंड प्रे इन इंडिया-2022 रिपोर्ट में राज्यवार बाघों की संख्या का आंकड़ा दिया गया।
बाघिन- बाघ का 3:1 का अनुपात
संबंधित राज्य के टाइगर रिजर्व, डिविजन में जहां पर बाघों की संख्या का आकलन किया गया है, वहां पर कितने बाघों की फोटो खींची गई, कैमरा प्वाइंट समेत अन्य जानकारी दी गई है। लिंगानुपात का उल्लेख भी इसमें किया गया है।
इसमें तराई पश्चिम और हल्द्वानी वन प्रभाग में बाघिन- बाघ का 3:1 का अनुपात है। तराई पूर्वी, रामनगर कार्बेट टाइगर रिजर्व में यह अनुपात 2:1 का है, जबकि लैंसडौन वन प्रभाग में बाघ-बाघिन की संख्या बराबर है।