यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि उनकी जल विद्युत परियोजनाओं से 28 जुलाई को 2.5912 करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया, जो कि निगम की स्थापना के बाद से अब तक का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है।
विस्तार
नदियों में बाढ़ और सिल्ट से राहत मिलने के बाद उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) ने एक दिन में रिकॉर्ड 2.59 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन कर दिया। निगम की स्थापना से लेकर अब तक का यह सर्वाधिक बिजली उत्पादन है जो कि 28 जुलाई को हुआ।
यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि उनकी जल विद्युत परियोजनाओं से 28 जुलाई को 2.5912 करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया, जो कि निगम की स्थापना के बाद से अब तक का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व निगम की परियोजनाओं की ओर से किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन 2.5434 करोड़ यूनिट था, जो कि 19 सितंबर 2022 को हुआ था।
उन्होंने कहा, अतिवृष्टि और बाढ़ से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में भी परियोजनाओं से रिकॉर्ड उत्पादन निगम कार्मिकों के दृढ़संकल्प को प्रदर्शित करता है। उन्होंने निगम के विद्युत गृहों की उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि विद्युत गृहों की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव और कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्य से ही यह रिकॉर्ड उत्पादन संभव हुआ है।