भाजपा की इस प्रचंड जीत के बावजूद कांग्रेस का प्रदर्शन सीटों (11) के मामले में बेशक बेहद खराब रहा, लेकिन मत प्रतिशत (33.49) के मामले में वह पिछले रिकार्ड के आसपास रखने में कामयाब रही।
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश संगठन नेतृत्व को कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड का मंत्र दिया और इसको फूंकने का तरीका बताया। पार्टी कांग्रेस के बरगदी नेताओं को सीधे साधने के बजाय कांग्रेस की नर्सरी में तैयार हो रही पौध को अपनी बगिया में रोपने का बीड़ा उठाएगी। लेकिन क्या कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को साधना उतना सहज है जितना भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मानकर चल रहा है।
यह बात सही है कि भाजपा ने 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में 25.81 वोट प्रतिशत से शुरुआत की जो 2022 के चुनाव में बढ़कर 44 फीसदी (47 सीटें) से ऊपर पहुंच चुका है। पांच विधानसभा चुनावों में 2017 के चुनाव में भाजपा सबसे शानदार प्रदर्शन किया। इस चुनाव में पार्टी ने 46 फीसदी से अधिक वोट हासिल किए और 56 विस सीटें जीतीं।
लेकिन भाजपा की इस प्रचंड जीत के बावजूद कांग्रेस का प्रदर्शन सीटों (11) के मामले में बेशक बेहद खराब रहा, लेकिन मत प्रतिशत (33.49) के मामले में वह पिछले रिकार्ड के आसपास रखने में कामयाब रही। 2022 के चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर प्रचंड दोहराई और 47 सीटें जीतीं। लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में उसका मत प्रतिशत (44.3) कम हो गया। मगर कांग्रेस ने 19 सीटों के साथ अपने वोट प्रतिशत को 38 फीसदी तक पहुंचा दिया।