Chardham Yatra : यात्रियों को जाम से मिलेगी निजात, लगेगा ट्रैफिक इंसीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम, तुरंत मिलेगा SMS

उत्तराखंड देहरादून

चारधाम यात्रा में लंबे ट्रैफिक जाम और भूस्खलन के खतरे के बीच यात्रा सुरक्षित रखने के मकसद से परिवहन मंत्रालय ट्रैफिक इंसीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम (टीआईएमएस) लगाने जा रहा है। इस सिस्टम के बाद चारधाम यात्रा और सुगम हो जाएगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, चारधाम यात्रा मार्ग पर हर साल यात्रियों की भारी भीड़ या भूस्खलन हो जाने पर लंबा जाम लग जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए मंत्रालय यहां टीआईएमएस लगाने जा रहा है।

इस तकनीक को स्थापित करने की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। मंत्रालय के इसके लिए निविदा निकाली है। यहां कंपनी पूरा सिस्टम स्थापित करने के साथ ही उसके रखरखाव से लेकर संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी।

Chardham Yatri will get relief from jam soon TransportMinistry will install Traffic Incident Management System

इस सिस्टम के लागू होने के बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक की पूरी जानकारी ड्राइवर को मिलेगी। अगर कहीं जाम होगा तो उन्हें एसएमएस से सूचना मिल जाएगी ताकि वह किसी वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सकें।

Chardham Yatri will get relief from jam soon TransportMinistry will install Traffic Incident Management System

इसी प्रकार, कहीं जाम या अन्य दुर्घटना होने पर ट्रैफिक जाम की सूचना इस सिस्टम से तत्काल मंत्रालय को मिल जाएगी। ताकि मंत्रालय की टीम भी वहां तेजी से काम कर सकेगी।

Chardham Yatri will get relief from jam soon TransportMinistry will install Traffic Incident Management System

इस साल भी चारधाम यात्रा में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी।