Uttarakhand: अतिवृष्टि से कोटद्वार में भारी तबाही, नेशनल हाईवे पर सड़क नदी में समाई, उफनाए गदेरे में बही कार

उत्तराखंड

सार

Uttarakhand Weather Update: कोटद्वार में सड़क बहने के साथ ही आठ दिन बाद भारी वाहनों के लिए खुला हाईवे फिर बंद हो गया है।

विस्तार

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कोटद्वार में सुबह से  हो रही मूसलाधार बारिश से भारी तबाही हुई है। कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कई जगह मलबा आया है। वहीं, एक स्थान पर सड़क खोह नदी में समा गई। इसके साथ ही आठ दिन बाद भारी वाहनों के लिए खुला हाईवे फिर से बंद हो गया है।

Uttarakhand Weather Extreme rain in Kotdwar National Highway Road and car washed away

उफनाए गदेरे में बही कार

सुबह कोटद्वार भाबर में एक उफनाए गदेरे (बड़ा नाला) में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।