VIDEO: ‘झरने में नहा रहे थे लोग, अचानक ऊपर आ गिरा मलबा’, चमोली पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील

उत्तराखंड चमोली देहरादून

सार

Uttarakhand Weather News: वीडियो में दिख रहा है कि झरने में नहा रहे लोगों पर अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिर गया। मलबा गिरते ही वहां पर चीख-पुकार मच गई।

विस्तार

पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के कारण होने वाली भयावह स्थिति के बावजूद पर्यटक पहाड़ी पर्यटन स्थलों की तरफ रुख कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। लेकिन मौजूदा हालातों में पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। जिससे कई लोगों की मौत के मामले भी सामने आ चुके हैं। चमोली पुलिस ने भी लोगों को जागरुक करने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है।

 

वीडियो में दिख रहा है कि झरने में नहा रहे लोगों पर अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिर गया। मलबा गिरते ही वहां पर चीख-पुकार मच गई।