सार
हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में आज 23 टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।
विस्तार
हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्विद्यालय आज अपना छठा दीक्षांत समारोह मना रहा है। समारोह में विभिन्न कोर्सेज के 1350 छात्र-छात्राओं को डिग्री से नवाजा जाएगा। विवि के कुलाधिपति ले. जन. गुरमीत सिंह(सेनि.) समारोह में 23 टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजेंगे।
कुल 1350 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। इनमें एमडी के 43, एमएस के 18, एमबीबीएस के 489, पीएचडी के एक, एमफिल के 10, एमएचए के 16, एमएससी नर्सिंग के 60, बीएससी नर्सिंग के 600, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के 111 और एनपीसीसी के दो छात्र शामिल हैं।