बीते दो दिन वन संरक्षक यमुना वृत्त डॉ. विनय भार्गव ने इलाके का दौरा कर मौका मुआयना किया और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर पूरी परिस्थितियों के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई।
विस्तार
चकराता वन प्रभाग की कनासर रेंज में संरक्षित प्रजाति के देवदार और कैल के पेड़ों के अवैध कटान के मामले में जांच दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में अब तक रेंजर सहित छह वन कर्मी निलंबित हो चुके हैं। पूर्व में रेंज में तैनात रहे एक अन्य वन दरोगा की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।
वन दरोगा पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बीते दो दिन वन संरक्षक यमुना वृत्त डॉ. विनय भार्गव ने इलाके का दौरा कर मौका मुआयना किया और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर पूरी परिस्थितियों के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई। वन संरक्षक यमुना वृत्त डॉ. विनय भार्गव ने दो दिन इलाके का दौरा किया।
इस दौरान मंगलवार को उन्होंने कोटी कनासर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में तीन गांवों कोटी कनासर, त्युणा, मंगताड़ के ग्रामीणों के साथ बैठक की। अवैध कटान की व्यापक रोकथाम के लिए उन्होंने स्थानीय जनसमुदाय से सहयोग मांगा। इस दौरान लोगों ने बताया कि कनासर वन क्षेत्र में ग्राम मशक एवं बिनसौन के कतिपय प्रभावशाली लोगों ने नाप खेत में वृक्षों के पातन की आड़ में इस पूरे गोरखधंधे को अंजाम दिया है।