दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है। इसके चलते दिल्ली में कुछ पाबंदियां भी लगाई गईं हैं। ऐसे में दिल्ली के पर्यटकों ने रामनगर, नैनीताल सहित अन्य हिल स्टेशन का रुख किया है। रामनगर में 250 से अधिक रिजॉर्ट और होटल हैं।
विस्तार
दिल्ली में 10 सितंबर को हो रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर रामनगर में पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। 10 सितंबर तक रामनगर के रिजॉर्ट-होटल और कॉर्बेट पार्क के ढेला व झिरना जोन में भी जंगल सफारी की बुकिंग फुल हो चुकी है।
दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है। इसके चलते दिल्ली में कुछ पाबंदियां भी लगाई गईं हैं। ऐसे में दिल्ली के पर्यटकों ने रामनगर, नैनीताल सहित अन्य हिल स्टेशन का रुख किया है। रामनगर में 250 से अधिक रिजॉर्ट और होटल हैं।
इनमें अधिकतर में दस सितंबर तक बुकिंग फुल हो चुकी है। पर्यटकों का आगमन भी शुरू हो गया है। कॉर्बेट पार्क के ढेला व झिरना जोन में भी जंगल सफारी की बुकिंग फुल हो चुकी है। वर्तमान में ढेला व झिरना जोन में ही जंगल सफारी हो रही है। एक अक्तूबर से बिजरानी और 15 नवंबर से ढिकाला जोन में पर्यटन गतिविधियां शुरू होंगी।
जंगल सफारी के लिए कॉर्बेट की ओर पर्यटकों को रूझान रहता है। कॉर्बेट पार्क के ईको टूरिज्म के रेंजर निर्मला पांडेय ने बताया कि 10 सितंबर तक ढेला व झिरना रेंज की बुकिंग फुल है। जन्माष्टमी की छुट्टी पर भी पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं।