प्यार…धोखा और खूनी अंजाम: पत्नी को हुआ शक तो गाड़ी पर लगाया जीपीएस, फिर फौजी ने प्रेमिका को लगा दिया ठिकाने

उत्तराखंड

देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल को उसकी बार डांसर प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पांच साल सिलीगुड़ी में पोस्टिंग पूरी करने के बाद जब लेफ्टिनेंट कर्नल उपाध्याय देहरादून आया तो उसकी हरकतें ठीक नहीं थी। शुरुआत में ही पत्नी को उस पर शक होने लगा था।

ऐसे में उस पर सीधी नजर रखने के लिए पत्नी ने उपाध्याय की कार में जीपीएस लगवा दिया था। अब जब भी उपाध्याय कहीं बाहर जाता तो इसकी खबर पत्नी को लग जाती थी। यह बातें जब खुलती तो दोनों के बीच झगड़े होने लगते थे। इसी कारण उपाध्याय श्रेया को ठिकाने लगाने की तैयारी करने लगा और शनिवार को वह अपने मंसूबे में कामयाब भी हो गया।

 

रामेंदू उपाध्याय वर्ष 2009 में सेना में भर्ती हुआ था। वर्ष 2010 में वह डिपार्टमेंटल कमीशन के जरिये लेफ्टिनेंट बन गया। उसने एक साल की ट्रेनिंग आईएमए में ली और फिर पोस्टिंग चला गया। इस समय वह आर्म्ड सप्लाई कोर में तैनात था। अधिकारी बनने के बाद ही उसने शादी भी कर ली।

वर्ष 2019 में उसकी पोस्टिंग सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में हो गई। यहीं पर उसकी श्रेया से जान पहचान हुई। गत जुलाई को उसकी पोस्टिंग देहरादून कैंट में हो गई। सात साल पहले ही उसने पंडितवाड़ी में यह मकान बनवा लिया था। वह बाहर किसी भी पोस्टिंग पर अपनी पत्नी को साथ नहीं ले गया। लेकिन, जब देहरादून आया तो उसे पत्नी के साथ ही रहना पड़ा। इसके बाद वह ड्यूटी पर तो जाता था मगर समय से घर नहीं आता था।

Dehradun Crime Lieutenant Colonel illicit relationship with Bar dancer and Brutal murder after Wife Caught
जीपीएस ने खोला अवैध संबंधों का राज
कभी किसी काम का बहाना बनाता तो कभी शहर से बाहर जाने की बात करता था। उसकी इन हरकतों के चलते ही पत्नी को शक हो गया। एक दिन जब वह बिना गाड़ी के ड्यूटी पर गया तो पत्नी ने एक मैकेनिक को बुलाकर गाड़ी में जीपीएस लगवा दिया। पत्नी ने इस जीपीएस को अपने फोन से कनेक्ट कर लिया और उस पर सीधे नजर रखने लगी। अब जब भी वह बाहर जाता और घर पर आकर कहीं जाने की बात कहता तो पत्नी सारी सच्चाई उसके सामने बता देती थी।
Dehradun Crime Lieutenant Colonel illicit relationship with Bar dancer and Brutal murder after Wife Caught
पत्नी ने रंगे हाथ था पकड़ा
इस बात को लेकर दोनों में काफी झगड़े होने लगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक दिन पत्नी को पता चल गया कि वह एक युवती से मिलने के लिए क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में जाता है। पत्नी ने पीछा कर उसे एक बार पकड़ भी लिया। तब उसने माफी मांगी और मामले को दबाने की कोशिश की। बात ज्यादा बढ़ी तो उपाध्याय ने श्रेया को ही ठिकाने लगा दिया। उपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद से पत्नी सदमे में बताई जा रही है।
Dehradun Crime Lieutenant Colonel illicit relationship with Bar dancer and Brutal murder after Wife Caught
तीन सितंबर को दिलाया था श्रेया को फ्रॉक
जो फ्रॉक श्रेया ने पहना था पुलिस ने उस कंपनी के शोरूम में भी पड़ताल की थी। इस तरह के आठ फ्रॉक इस शोरूम से बेचे गए थे। इस बीच पता चला कि उपाध्याय ने श्रेया को यह फ्रॉक राजपुर रोड स्थित इस शोरूम से गत तीन सितंबर को दिलाया था। इसकी वहां पर सीसीटीवी कैमरों में पुष्टि भी हुई है।
Dehradun Crime Lieutenant Colonel illicit relationship with Bar dancer and Brutal murder after Wife Caught
नेपाल दूतावास को दी जाएगी श्रेया की सूचना
श्रेया के घरवालों के बारे में अभी तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि इसके लिए पुलिस नेपाली दूतावास से संपर्क कर रही है। दूतावास के माध्यम से ही उसके पते को तस्दीक किया जाएगा। जल्द ही श्रेया के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी जाएगी।