सार
शहर के चर्चित व कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ आरके गुप्ता के गंगा भोगपुर में बने नीरज फॉरेस्ट रिजार्ट के वैलनेस सेंटर में अवैध कसीनो संचालित हो रहा था। पौड़ी पुलिस ने रिजॉर्ट में चल रहे अवैध कसीनो का पुलिस ने बीती 22 सितंबर को भंड़ाफोड़ किया था।
विस्तार
ऋषिकेश के चर्चित कसीनो मामले में वांछित मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता के क्लीनिक पर मंगलवार को पुलिस ने छापा मारा। डॉक्टर फरार बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस क्लीनिक में ही जांच पड़ताल में जुटी है।
शहर के चर्चित व कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ आरके गुप्ता के गंगा भोगपुर में बने नीरज फॉरेस्ट रिजार्ट के वैलनेस सेंटर में अवैध कसीनो संचालित हो रहा था। पौड़ी पुलिस ने रिजॉर्ट में चल रहे अवैध कसीनो का बीती 22 सितंबर को भंड़ाफोड़ किया था। मामले में रिजार्ट मालिक आरके गुप्ता, प्रबंधक संचालक साहिल ग्रोवर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर राहुल गुप्ता और दिल्ली निवासी विशाल को वांछित बनाया गया था।