सार
बता दें कि तिब्बती नागरिक हर साल 27 सितंबर को काला दिवस मनाते हैं। इसी क्रम में रीजनल तिब्बतन वुमेन एसोसिएशन व तिब्बतन यूथ कांग्रेस की ओर से तेजीन पासंग के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।
विस्तार
चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ तिब्बती समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे। उन्होंने लैंसडाउन चौक से कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। बता दें कि तिब्बती नागरिक हर साल 27 सितंबर को काला दिवस मनाते हैं।
बुधवार शाम दून रीजनल तिब्बतन वुमेन एसोसिएशन व तिब्बतन यूथ कांग्रेस की ओर से तेजीन पासंग के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। लोग तिब्बती मार्केट से लैंसडाउन चौक से बुद्धा चौक से पटेल रोड होते हुए तहसील चौक से दर्शन लाल चौक- लेसडाउन चौक होते हुए वापस तिब्बती मार्केट पहुंचे। इस दौरान ‘वक्ताओं ने चीन सरकार की अमानवीय हिंसक दमन की निंदा की।