Friday, December 13, 2024

NEET PG Counselling 2023: 24 सितंबर तक पंजीकरण कर पाएंगे अभ्यर्थी, पढ़ें नीट पीजी काउंसलिंग से संबंधित डिटेल्स

उत्तराखंड

NEET PG Counselling 2023 मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट पीजी (NEET PG) के कटआफ में बदलाव के बाद एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने भी तृतीय चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम संशोधित कर दिया है। अभ्यर्थी अब 24 सितंबर तक पंजीकरण व शुल्क भुगतान कर पाएंगे। इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी जिसे अब विस्तारित किया गया है।

<img src="data:;base64,” alt=”” aria-hidden=”true” />
NEET PG Counselling 2023: 24 सितंबर तक नीट पीजी काउंसलिंग-2023 पंजीकरण कर पाएंगे अभ्यर्थी

HIGHLIGHTS

  1. NEET PG Counselling 2023 मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट पीजी (NEET PG) के कटआफ में बदलाव के बाद एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने भी तृतीय चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम संशोधित कर दिया है।
  2. काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल को सभी श्रेणियों में किया शून्य
  3. नीट पीजी के लिए तीन अक्टूबर को किया जाएगा सीट आवंटन

जागरण संवाददाता, देहरादून: NEET PG Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट पीजी (NEET PG) के कटआफ में बदलाव के बाद एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने भी तृतीय चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम संशोधित कर दिया है। अभ्यर्थी अब 24 सितंबर तक पंजीकरण व शुल्क भुगतान कर पाएंगे। इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी, जिसे अब विस्तारित किया गया है।

नीट पीजी के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल सभी श्रेणियों में शून्य

बता दें, नीट पीजी काउंसलिंग-2023 (NEET PG Counselling 2023) के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल (Qualifying Percentile) को सभी श्रेणियों में शून्य कर दिया गया है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल ने बताया कि जो अभ्यर्थी परसेंटाइल में कमी के बाद पात्र हो गए हैं, उन्हें काउंसलिंग के लिए पंजीकरण का अवसर दिया गया है। तीसरे चरण के लिए पंजीकरण और शुल्क भुगतान की तिथि बढ़ाई गई है।

तीसरे चरण की काउंसलिंग कार्यक्रम में किया गया बदलाव

आल इंडिया काउंसलिंग (All India Counselling) के तहत भी तीसरे चरण की काउंसलिंग कार्यक्रम बदला गया है। यह भी एक कारण है कि राज्य स्तर पर निर्धारित समय सारिणी में संशोधन किया गया। नई समय सारिणी के अनुसार, अब अभ्यर्थी 24 सितंबर तक सीट सरेंडर (धरोहर राशि के जब्तीकरण साथ) कर सकते हैं। जबकि पहले निर्धारित तिथि 20 सितंबर थी। स्टेट मेरिट 25 सितंबर को जारी की जाएगी।