भारत-चीन बॉर्डर पर इस गांव में पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे मोदी, लाएंगे तोहफों का पिटारा
देश की आजादी के बाद से अब तक कोई भी प्रधानमंत्री धारचुला के उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित गांवों तक नहीं पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले पीएम है जो यहां भ्रमण पर आ रहे हैं। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर सीमावर्ती गांव में चहल-पहल बढ़ गई है। मंत्रियों से लेकर प्रशासन के उच्च अधिकारी भी यहां पर डेरा डाले हुए हैं।
ग्राम प्रधान अंजू रौकाया का कहना है कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए ग्रामीण विशेष तैयारी कर रहे हैं। स्थानीय संस्कृति के अनुसार पारंपरिक तरीके से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों का यह भी मानना है कि पीएम के दौरे को लेकर जो तैयारी इन सीमावर्ती गांव में चल रही है उससे यहां की सूरत ही बदल जाएगी।
पीएम के दौरे के बाद इस क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहचान मिलेगी। पीएम के दौरे को लेकर पर्यटन स्थलों को भी सुधारा जा रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर ज्योलिकांग तक प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है।
वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बुधवार को लोहाघाट पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर लोहाघाट के अद्वैत आश्रम, मायावती का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह स्थान बहुत ही रमणीक है यहां पर स्वामी विवेकानंद ने योगसाधना की थी। कहा प्रधानमंत्री मोदी यहां आएंगे तो निश्चित ही उनको यहां से एक अलग ऊर्जा मिलेगी।
यह आश्रम स्वामी विवेकानंद की यादों और विचारों का केंद्र बिंदु है। स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को समझने और उनके बताये हुए मार्ग के बारे में जानने की तमन्ना रखने वालों के लिए अद्वैत आश्रम मायावती एक अदभुत स्थान है।
विदित हो कि मायावती आश्रम अपनी नैसर्गिक सौन्दर्य और एकांतवास के लिए प्रसिद्द है। बुरांस, देवदार, बांज और चीड आदि के जंगलों के बीच बसा यह आश्रम ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश और विदेश के अनेकों शांति और सौन्दर्य प्रेमी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। इस दौरान सांसद अजय टम्टा, पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भोर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा आदि उपस्थित रहे।
सीमांत पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए पीएम की जनसभा के संयोजक एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने व्यवस्थाओं को परखा। कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर उनका आह्वान किया कि प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए जुट जायें।
कृषि मंत्री जोशी ने पिथौरागढ़ में स्थानीय स्टेडियम पहुंचकर प्रधानमंत्री की जनसभा की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने डीएम रीना जोशी से जनसभा की तैयारियों से संबंधित जानकारी ली और समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री निर्देश दिए कि जनसभा की तैयारी में किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान एसपी लोकेश्वर सिंह और भाजपा के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।