Earthquake In Uttarakhand देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर से भूकंप के झटकों से कांप गई है। सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 4 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
बंगापानी में महसूस हुई झटके
पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील बंगापानी में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। जिले में अन्य स्थानों पर झटकों का आभास नहीं हुआ। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सोमवार की सुबह 9.11 बजे बंगापानी में भूकंप के झटके महसूस किये गये।
यहां था भूकंप का केंद्र
भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 4.0 आंकी गई। भूंकप का केंद्र भारत नेपाल सीमा पर 29.8 लैग्निट्यूड नार्थ और 80.61 लोंग्यूट्यूड रहा। भूकंप जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे उत्पन्न हुआ।