Haridwar सर्दी के सीजन में अब चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी। इसको देखते हुए अब पुलिस अलर्ट हो गई है। इसे देखते हुए पुलिस अब कॉलोनी वासियों से इन जगहों पर चौकीदार रखने को कह रही है जिससे की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो सके। शहर में इस साल चोरी की 40 से अधिक घटनाएं हुई है। अब पुलिस सीसीटीवी लगाने पर जोर दे रही है।
इसे देखते हुए पुलिस अब कॉलोनी वासियों से इन जगहों पर चौकीदार रखने को कह रही है, जिससे की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो सके। शहर में इस साल चोरी की 40 से अधिक घटनाएं हुई है। चोरी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश भी किया है, लेकिन इसके बावजूद चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।
कॉलोनियों की सड़कों पर छाया है अंधेरा
वहीं, शहर से दूर दो दर्जन से अधिक ऐसी नई कॉलोनियां विकसित हुई है, जिनमें अभी तक पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। दिन ढलते ही इन जगहों पर अंधेरा छा जाता है। ऐसे में सर्दी के सीजन में यहां के बंद मकानों की सुरक्षा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इसे लेकर पुलिस अभी से होमवर्क कर रही है।
चौकीदार रखने और सीसीटीवी लगाने की अपील
पुलिस इस समय कॉलोनियों में बैठक कर लोगों को कॉलोनियों में चौकीदार रखने और सीसीटीवी लगाने की हिदायत दे रही है। साथ ही लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि यदि वह घर को ताला लगाकर जा रहे हैं तो इसकी सूचना अपने पड़ोसी और पुलिस को जरूर दें। जिससे की बंद मकानों की सुरक्षा हो सके। साथ ही पुलिस यह भी अपील कर रही है कि घर से यदि परिवार के सभी लोग कहीं बाहर जा रहे हैं तो किसी परिचित को रात के समय घर पर रखें।
इस साल हो चुकी हैं इतनी चोरियां
- इसी साल सितंबर माह में सैन्य परिसर में एक सैन्य अधिकारी के आवास का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ाया था
- गत वर्ष दिवाली की रात हरिद्वार रोड स्थित भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के आवास समेत चार घरों में लाखों की चोरी का मामला
- इसी साल जुलाई माह में साउथ सिविललाइंस में कंपनी के मैनेजर के घर से लाखों की चोरी का मामला
इन जगहों पर हुई है चोरी की घटनाएं
- दिल्ली रोड निवासी प्रापर्टी डीलर अमित के घर लाखों की चोरी का मामला सितंबर माह में रामनगर में कारोबारी के बंद मकान से चोरों ने उड़ाया था लाखों का माल
- इसी साल सितंबर माह में सैन्य परिसर में एक सैन्य अधिकारी के आवास का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ाया था
- गत वर्ष दिवाली की रात हरिद्वार रोड स्थित भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के आवास समेत चार घरों में लाखों की चोरी का मामला
- इसी साल जुलाई माह में साउथ सिविल लाइंस में कंपनी के मैनेजर के घर से लाखों की चोरी का मामला
इन कॉलोनियों में रहता है अंधेरा
- प्रीत विहार
- इंदिर विहार
- आकाशदीप कॉलोनी
- डिफेंस कॉलोनी
- आइआरआइ कॉलोनी
- जादूगर रोड पाश कॉलोनी
- न्यू आदर्शनगर कॉलोनी
- राजविहार कॉलोनी
- ग्रीन पार्क कॉलोनी
- देव एनक्लेव
- साउथ सिविल लाइंस
एसपी ने कही ये बात
सर्दी के सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से गश्त और चेकिंग के साथ ही शहर से दूर स्थित कॉलोनियों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। साथ ही चौकीदारों की तैनाती करने के लिए कहा गया है। स्वप्न किशोर सिंह, एसपी देहात, रुड़की