Haridwar: न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ का आगाज, प्रतिभाग करने बड़ी संख्या में पहुंचे खिलाड़ी

उत्तराखंड

सार

पिछली बार न्याय पंचायत स्तर पर विजयी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार नहीं दिए गए थे, लेकिन इस बार न्याय पंचायत स्तर के विजयी खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्तिपत्र के साथ ही नकद पुरस्कार भी देकर सम्मानित किया जाएगा।

विस्तार

हरिद्वार जिले में आज से खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ विकासखंड बहादराबाद की न्याय पंचायत लालढांग के होली एंजल्स स्कूल में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी ने किया। इसमें क्षेत्र के खिलाड़ियों की ओर से प्रतिभाग जाएगा। वहीं, सुबह बिना स्थाई निवास प्रमाणपत्र के पहुंचे कुछ खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चंद पांडेय ने बताया कि खेल महाकुंभ में करीब 40 हजार खिलाड़ियों की ओर से प्रतिभाग करने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पिछली बार न्याय पंचायत स्तर पर विजयी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार नहीं दिए गए थे, लेकिन इस बार न्याय पंचायत स्तर के विजयी खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्तिपत्र के साथ ही नकद पुरस्कार भी देकर सम्मानित किया जाएगा। 

Haridwar News Khel Mahakumbh 2023 on Nyaya Panchayat level start today Many players participate
मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर खेल विभाग की ओर से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन भी किया गया।