Friday, November 08, 2024

Haridwar: दिवाली से पहले रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, इन ट्रेनों में की गई चेकिंग

उत्तराखंड हरिद्वार

Haridwar हरिद्वार में त्योहार को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आरपीएफ के थाना प्रभारी रवि कुमार सिवाच और जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला और उप निरीक्षक जीआरपी सुरेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से मंगलवार की देर शाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया।

संवाद सूत्र, लक्सर। दीपावली और करवा चौथ के त्यौहार को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैग खंगाले गए। चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध वस्तुओं को भी खंगाला गया।

आरपीएफ के थाना प्रभारी रवि कुमार सिवाच और जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला और उप निरीक्षक जीआरपी सुरेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से मंगलवार की देर शाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने बुकिंग विंडो, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म, रिजर्वेशन आदि स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की। यात्रियों के सामानों को भी चेक किया।

इन ट्रेनों में की गई चेकिंग

इसी तरह स्टेशन से गुजरने वाली गोरखपुर देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस, अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस, चंडीगढ़ लखनऊ सद्भावना एक्सप्रेस, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस, योग नगरी हावड़ा दून एक्सप्रेस, देहरादून दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोलकाता जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस, धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेनों को भी चेक किया।

 

त्योहार को देखते हुए सुरक्षा कड़ी

हालांकि चेकिंग के दौरान कोई लावारिस या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया चेकिंग दीपावली तक ट्रेनों और प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान जारी रहेगा। त्योहार को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।