Wednesday, January 15, 2025

Nainital: अब प्याज के दामों में आई उछाल, मंडी में लगा प्याज का काउंटर ; हुई रिकॉर्ड बिक्री

उत्तराखंड नैनीताल

Nainital टमाटर के बाद अब प्याज के बढ़ते दामों ने उत्तराखंड के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हर रोज प्याज के दामों में उचाल आ रहा है। इसी बीच नैनीताल में एक अच्छी मुहिम शुरू की गई। मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने लोगों को फौरी राहत देने के लिए मंडियों में सस्ती दरों पर प्याज की बिक्री के लिए काउंटर लगाने के आदेश दिए थे।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने लोगों को फौरी राहत देने के लिए मंडियों में सस्ती दरों पर प्याज की बिक्री के लिए काउंटर लगाने के आदेश दिए थे। जिसके तहत बुधवार को नवीन मंडी में लगे सस्ते प्याज के काउंटर का मंडी अध्यक्ष ने शुभारंभ किया। काउंटर पर दो घंटे में 1.32 क्विंटल प्याज 132 उपभोक्ताओं ने खरीद ली।

मंडी की ओर से 40 रुपये किग्रा की दर से प्याज बेचा गया। मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि मंडी में सस्ते प्याज के काउंटर लगते ही बाजार में उतार चढ़ाव होने लगे। थोक बाजार में 500 रुपये क्विंटल और रिटेल बाजार में 10 रुपये की कीमत कम हो गई।

लोगों को राहत देने के लिए लगे रहेंगे काउंटर

बाजार में कीमत सामान्य होने तक प्याज के काउंटर आम उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए खुले रहेंगे। इस दौरान मंडी निरीक्षक भुवन गोस्वामी, पंकज वर्मा, गणेश त्रिपाठी, मदन नाथ, आलू फल संगठन अध्यक्ष कैलाश जोशी, केशव पलड़िया समेत कृषक मौजूद रहे।

 

टमाटर के बाद प्याज महंगी

इसी साल टमाटर के दाम 30 रुपये से बढ़कर 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे। कई नामी गिरामी ब्रांडों ने अपने उत्पादों में टमाटर का प्रयोग बंद कर दिया था। टमाटर ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया था। टमाटर के साथ जो हुआ आने वाले समय में प्याज के साथ भी हो सकता है। अब प्याज के दाम भी बढ़ने लगे हैं। 70 से 80 रुपये किलों प्याज कई शहरों में मिल रही है।