Uttarakhand Milk Union Election: दुग्ध संघों में समितियों के चुनाव की हुई घोषणा, इस तारीख को होगा मतदान

उत्तराखंड

सार

उत्तराखंड में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के सभापति और प्रबंधन समिति सदस्यों के चुनाव की तारीख घोषित (Uttarakhand Milk Union Election) कर दी गई है। नौ दिसंबर को मतदान होगा और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

विस्तार

उत्तराखंड में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के सभापति और प्रबंधन समिति सदस्यों के चुनाव की तारीख घोषित कर (Uttarakhand Milk Union Election) दी गई है। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की सचिव रमिंद्री मंद्रवाल के मुताबिक, नौ दिसंबर को प्रबंध समिति के सदस्यों और 10 दिसंबर को सभापति का चुनाव होगा। इस दिन नामांकन पत्र दिए और जमा कराने के बाद जांच होगी।

आपत्तियों का भी इसी दिन निराकरण करने के बाद मतदान होगा और परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। 

  • चुनाव प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होगी। इसी दिन अनंतिम मतदाता सूची जारी होगी।
  • 26 नवंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। 28 को नामांकन पत्रों की बिक्री
  • 02 दिसंबर को नामांकन पत्रों की वापसी, तीन को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा।
  • नौ दिसंबर को मतदान होगा और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।