Snowfall In Badrinath-Kedarnath: धामों में बर्फबारी, कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालु कर रहे दर्शन…तस्वीरें

उत्तराखंड

बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बर्फबारी के बीच ही श्रद्धालु धामों में दर्शन कर रहे हैं। बदरीनाथ धाम में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश और हल्की बर्फबारी शुरू हुई थी, जो आज भी जारी है। धाम में पारा गिरकर 1 डिग्री पहुंच गया। इसके चलते धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
केदारनाथ धाम में भी आज सुबह से बर्फबारी जारी है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिवाली पर प्रदेशभर में ठंड सता सकती है। इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं।
Snowfall in Badrinath and Kedarnath today Uttarakhand Weather Update Watch Photos
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
Snowfall in Badrinath and Kedarnath today Uttarakhand Weather Update Watch Photos
केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को चमोली, पिथौरागढ और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।
Snowfall in Badrinath and Kedarnath today Uttarakhand Weather Update Watch Photos
इसके चलते पहाड़ से मैदान तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि 12 से 14 नवबंर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा।

Snowfall in Badrinath and Kedarnath today Uttarakhand Weather Update Watch Photos
ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।