Friday, December 13, 2024

Rishikesh News: दीपावली की रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो अन्य गंभीर; ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर हुई थी दुर्घटना

उत्तराखंड

Rishikesh Road Accident कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडेय ने बताया कि रविवार की देर रात ऋषिकेश की ओर से हरिद्वार की दिशा में जा रही एक स्कूटी सामने से आ रहे अन्य स्कूटी से टकरा गई। दुर्घटना में आवास विकास कालोनी ऋषिकेश निवासी अंजलि (20 वर्ष) और काले की ढाल ऋषिकेश निवासी रितिक कश्यप (22 वर्ष) की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल…

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Rishikesh Road Accident: ऋषिकेश हरिद्वार मुख्य मार्ग पर अखंड आश्रम के पास दीपावली यानी बीती रात दो स्कूटी की टक्कर में एक युवती और एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में घायल दो अन्य युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

देर रात हुआ हादसा

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडेय ने बताया कि रविवार की देर रात ऋषिकेश की ओर से हरिद्वार की दिशा में जा रही एक स्कूटी सामने से आ रहे अन्य स्कूटी से टकरा गई। दुर्घटना में आवास विकास कालोनी ऋषिकेश निवासी अंजलि (20 वर्ष) और काले की ढाल ऋषिकेश निवासी रितिक कश्यप (22 वर्ष) की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी है।