HIGHLIGHTS
- सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहा
- हादसे में 24 घंटे से अधिक समय से फंसे 40 मजदूर
- सुरंग में आठ राज्यों के मजदूरों के फंसे होने की सूचना
Uttarkashi Accident Latest News Live Updates: उत्तरकाशी में सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसमें फंसे 40 श्रमिकों के पल-पल अपडेट जानने के लिए यहां जुड़े रहें। इस लाइव ब्लॉग में उत्तरकाशी सुरंग हादसे से जुड़ी अपडेट दी जाएगी। पढ़िए अपडेट-
घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, बचाव कार्य का लिया फीडबैक
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री निर्माणाधीन टनल में हुए भू-धंसाव का निरीक्षण कर रहे। घटनास्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों से बचाव कार्य फीडबैक लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल संचालन एवं फंसे हुए श्रमिकों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के लिए वह स्वयं घटनास्थल पर अधिकारियों एवं बचाव दल के बीच मौजूद हुए।
पीएम ने मजदूरों को बाहर निकालने के लिए हर संभव मदद का दिया आश्वासन- धामी
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री धामी ने सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू अभियान पर कहा कि पीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अन्य एजेंसियां और विशेषज्ञ फंसे हुए 40 मजदूरों की जिदंगी बचाने के लिए काम कर रहे हैं। पीएम ने फंसे हुए लोगों के परिवारों को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार और प्रशासन उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
सुरंग में फंसे मजदूरों से वॉकी टॉकी के जरिए जुड़ा संपर्क, सभी सुरक्षित
उत्तरकाशी। सुरंग में श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रात भर रेस्क्यू अभियान चला। श्रमिकों से वॉकी टॉकी के जरिये संपर्क जुड़ा है और वे सभी सुरक्षित हैं। मजदूरों ने खाने की मांग की है, जिन्हें पाइप के जरिए खाना भिजवाया जा रहा है। विक्टिम्स तक की दूरी 60 मीटर के करीब है।
सिलक्यारा के पास अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे मुख्यमंत्री, रेस्क्यू की ली जानकारी
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा के पास अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे। वहां मौजूद अधिकारियों से रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद हैं।
सुरंग में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
सुरंग में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित- एनडीआरएफ
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे पर एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट करमवीर सिंह भंडारी ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं। हमने उन्हें पानी और खाना भिजवा दिया गया है और लगातार बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि मलबा होने के कारण हमें रेस्क्यू में थोड़ी दिक्कत हो रही है लेकिन हमारी टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
जल्द ही उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थोड़ी देर में उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री सुरंग में हुए भूस्खलन की घटना का स्थलीय निरीक्षण और राहत एवं बचाव की समीक्षा करेंगे।
सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों का लगातार बचाव कार्य जारी
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है। सुरंग में 40 श्रमिक फंसे हुए हैं। श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रात भर रेस्क्यू अभियान चला। फंसे श्रमिकों से वॉकी टॉकी के जरिये संपर्क जुड़ा है। श्रमिकों ने बताया कि वह सुरक्षित हैं तथा भोजन की मांग की है। शॉर्ट क्रिएटिंग मशीन के द्वारा कैविटी से गिर रहे मलबे को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहा है।
टनल में फंसे मजदूरों को पाइपलाइन के जरिए भेजे जा रहे संदेश
उत्तरकाशी। टनल के अंदर यह पाइपलाइन राहत और बचाव अभियान में काफी मददगार साबित हो रही है। इसी पाइपलाइन के जरिए मजदूरों से कम्युनिकेशन स्थापित करने का काम भी लिया जा रहा है। पहले टनल में फंसे मजदूर तक संदेश भेजने के लिए कागज पर लिखे संदेश की पर्ची पाइप लाइन के जरिए भेजी गई थी और अब ठीक हादसे वाले स्थल के पास से इस पाइपलाइन को खोलकर मजदूर तक संदेशों का आदान-प्रदान किया गया है।
सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए मलबा हटाने का कार्य जारी
उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मलबा हटाने का कार्य निरंतर जारी है, मलबा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है। फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं । टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इसी पाइपलाइन के जरिए चना-चबैना के पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे मजदूरों तक भेजे गए हैं।