HIGHLIGHTS
- सिलक्यारा सुरंग में 40 श्रमिकों की जान सुरंग में कैद है
- पिछले 78 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
- रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुआ भूस्खलन
उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में 40 श्रमिकों की जान सुरंग में कैद है। पिछले 78 घंटे से सिलक्याला सुरंग में 40 जिंदगियों की सांस अटकी हुई है। इन श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चल रहे खोज बचाव अभियान में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही है।
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में 40 श्रमिकों की जान सुरंग में कैद है। पिछले 78 घंटे से सिलक्याला सुरंग में 40 जिंदगियों की सांस अटकी हुई है। इन श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चल रहे खोज बचाव अभियान में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही है। पहले कैविटी वाले क्षेत्र से लगातार गिरा और मलबे ने राह रोकी और फिर मशीन खराब हो गई।
दिल्ली से एयरलिफ्ट कर लाई जा रही नई मशीन के लिए सुरंग के अंदर प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। गत मंगलवार को बनाए गए प्लेटफार्म और खराब हुई ऑगर ड्रिलिंग मशीन को हटाया गया है।
उत्तरकाशी टनल हादसे से जुड़ी पल-पल की अपडेट आपको यहां मिलेगी….
Uttarakhand Tunnel Collapse Live Updates: श्रमिकों के परिजनों ने किया प्रदर्शन
उत्तरकाशी। मलबे में फंसे 40 श्रमिकों के परिजन लगाता परेशान हैं। अपनों से बात नहीं कराए जाने पर अब स्वजनों ने हादसे वाली जगह पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जहां एक ओर राहत और बचाव कार्य जारी है तो वहीं प्रदर्शन भी शुरू हो गया है
Uttarakhand Tunnel Collapse Live Updates: वायु सेना के विमान से आ रही है नई मशीन
उत्तरकाशी। वायु सेना के हरक्यूलिस विमान से करीब 11 टन की मशीन आनी है। जिसको चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर अनलोड करके सिलक्यारा पहुंचाया जाना है। इससे पहले हवाई पट्टी पर पूरे इंतजाम की जांच के लिए 9.45 बजे वायु सेना का हेलीकॉप्टर भी आएगा।