सार
खिलाड़ियों का कहना है कि देश के पीएम तक उनसे मिल चुके हैं लेकिन प्रदेश के सीएम और खेल मंत्री सिर्फ राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं की फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। सीएम को उनसे मिलने की फुर्सत तक नहीं है।
विस्तार
उत्तराखंड में अगले वर्ष होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जहां एक तरफ सरकार तैयारियों में जुटी है, वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स के पदक विजेताओं से मुंह फेरा जा रहा है।
खिलाड़ियों का कहना है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी तक उनसे मिल चुके हैं लेकिन प्रदेश के सीएम और खेल मंत्री सिर्फ राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं की फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। सीएम और खेल मंत्री की ओर से न तो उन्हें मिलने के लिए बुलाया जा रहा है और न ही पूर्व में खेलीं प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि दी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का कहना है कि वह कई प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीत चुके हैं लेकिन राज्य सरकार की ओर से उन्हें अभी तक प्राइज मनी नहीं दी गई हैं।