Uttarakhand Tunnel Collapse सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे 40 श्रमिकों को आज 5 दिन हो गए हैं। श्रमिकों को सकुशल बाहर निकलने का खोज बचाओ अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। आज यहां केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ऊधर सीएम धामी ने अधिकारियों संग मीटिंग की। उन्होंने जहांअधिकारियों को निर्देश दिए और रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपडेट लिया।
HIGHLIGHTS
- उत्तरकाशी टनल हादसे में आज पांचवे दिन जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
- केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने लिया रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा
- सीएम धामी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
डिजिटल डेस्क, उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 40 जिंदगियां पिछले पांच दिन से सुरंग में फंसी हैं। सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे 40 श्रमिकों को आज 5 दिन हो गए हैं। श्रमिकों को सकुशल बाहर निकलने का खोज बचाओ अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। सुरक्षा कर्मियों ने सुरंग के 200 मीटर क्षेत्र को आम लोगों और मीडिया की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दूसरे राज्यों के साथ-साथ दूसरे देशों की टीमों से भी मदद ली जा रही है। वहीं, इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। गुरुवार को सीएम धामी ने एक बार फिर से अधिकारियों से अपडेट लिया।
सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री पिछले पांच दिनों से सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्य की समीक्षा कर रहे हैं।
#WATCH | Uttarkashi tunnel incident | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami holds a review meeting with senior officials at the State Secretariat.
In this meeting, the Chief Minister is reviewing the ongoing relief and rescue work to rescue 40 labourers trapped in the… pic.twitter.com/XFUumM6Ahs— ANI (@ANI) November 16, 2023
रेस्क्यू के लिए लाई जा रही हैं नई मशीनें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सिलक्यारा उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे व्यक्तियों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए नई मशीनें लाई गई हैं। इन मशीनों से पांच से 10 मीटर तक की ड्रिलिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ये मशीन हर घंटे पांच से 10 मीटर ड्रिल करती है। ऐसे में उम्मीद है कि अंदर फंसे सभी व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।
LIVE: सचिवालय, देहरादून में पत्रकार बंधुओं से वार्ता https://t.co/e4mud8RdJ5— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 16, 2023
वीके सिंह पहुंचे उत्तरकाशी
वहीं दूसरी ओर आज केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी उत्तरकाशी पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि इन मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने के लिए हम सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।
प्रसाद नैथानी ने सरकार पर उठाए सवाल
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने चारधाम आल वेदर रोड पर सिलक्यारा सुरंग में बचाव कार्य के तौर-तरीके पर सवाल दागे। उन्होंने कहा कि 40 व्यक्तियों को बचाने के लिए ठोस प्रयास नहीं हो रहे हैं। समन्वय की कमी दिखाई दे रही है। उन्होंने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप कर बचाव को ठोस कदम उठाने की मांग की। नैथानी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।