Uttarkashi Tunnel Rescue: इंदौर से लौटकर सीएम धामी ने लिया फीडबैक, कहा- जल्द निकाले जाएंगे मजदूर

उत्तराखंड

सार

Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue News: सीएम धामी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को भी हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मजदूरों को सुरंग से निकालने के साथ ही तुरंत स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो पाए इसके लिए अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं।

विस्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंदौर से लौटते ही उत्तरकाशी में सुरंग हादसे का अधिकारियों से फीडबैक लिया। सुरंग दुर्घटनास्थल पर चल रहे बचाव अभियान पर सीएम धामी ने कहा कि मशीन इंस्टॉल हो गई है और वहां काम शुरू हो गया है। सभी एक-दूसरे के समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। स्थिति थोड़ी कठिन है। सभी लोगों से लगातार संपर्क हो रहा है और उनके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी लोग सुरक्षित हैं।

 

स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

सीएम धामी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को भी हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मजदूरों को सुरंग से निकालने के साथ ही तुरंत स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो पाए इसके लिए अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं।