Uttarkashi Tunnel Rescue News: सिलक्यारा में मजदूरों का राहत एवं बचाव कार्य जारी है। सुरंग में आए मलबे में जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन के जरिए पहला पाइप डाला जा चुका है। जिसके बाद अब ड्रिलिंग का काम लगातार जारी है।
विस्तार
केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में साइट पर पहुंचकर निरीक्षण किया और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने हादसे की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि काम चल रहा है। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। सभी एक्सपर्ट से बातचीत करके हमारा पूरा प्रयास है कि मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए। उनसे मेरी बात हुई है। हम सब तरह के विकल्प देख रहे हैं।
कहा कि शुरुआती बचाव कार्य में ड्रिलिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा था, जिसके कारण कुछ हिस्सों में गड़बड़ी हुई, यही कारण है कि हमने इसे रोक दिया, क्योंकि इससे अधिक खतरनाक साबित हो सकता था। अब, एक नई मशीन का उपयोग किया जा रहा है। इस कार्य को दो-तीन दिनों में सफलतापूर्वक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
#WATCH उत्तराखंड: उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटनास्थल पर चल रहे बचाव अभियान पर केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा, “सभी एक्सपर्ट से बातचीत करके हमारा पूरा प्रयास है कि मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए। उनसे मेरी बात हुई है…हम सब तरह के विकल्प देख रहे हैं…रेस्क्यू ऑपरेशन सफल… pic.twitter.com/JikFCQdSFE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2023
VIDEO | “In the initial rescue work, the (drilling) machine which was being used, led to some portions being disturbed, which is why we stopped it as it could prove to be more dangerous. Now, a new machine is being used. We are trying to successfully complete this task in 2-3… pic.twitter.com/PNY57PZ6Im
— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2023