सार
फोरमैन ने भाई को कहा कि ‘बाहर हमारे जो भी घरवाले हैं सबको सलाम। यहां हम ठीक हैं। खाने के लिए भी समय पर मिल रहा है। ऑक्सीजन भी मिल रही है। हमें उम्मीद है कि एक दो दिन में हम बाहर आ जाएंगे’।
विस्तार
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान आज 10वें दिन भी जारी है। आज मंगलवार को पाइप से एंडोस्कोपिक कैमरे को भीतर पहुंचाया गया। इस दौरान कैमरे से टनल के भीतर फंसे हुए श्रमिकों की तस्वीर दिखाई।
इस दौरान भीतर फंसे फोरमैन सबा के भाई ने उनसे बात की। फोरमैन ने भाई को कहा कि ‘बाहर हमारे जो भी घरवाले हैं सबको सलाम। यहां हम ठीक हैं। खाने के लिए भी समय पर मिल रहा है। ऑक्सीजन भी मिल रही है। हमें उम्मीद है कि एक दो दिन में हम बाहर आ जाएंगे’।