Thursday, November 07, 2024

Uttarakhand Weather: सुबह-शाम पड़ रही है कड़ाके की ठंड, चोटियों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर; जानिए कब से होगी बारिश

उत्तराखंड

Uttarakhand Weather उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ है और हल्की धूप खिली हुई है। तराई में लगातार मौसम साफ बना है। हल्की धूप के बीच शाम को जहां तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी मौसम साफ रहेगा। आगामी दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है। बारिश के बाद पहाड़ों पर ठंड और बढ़ जाएगी।

 देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ की ऊंची चोटियों पर जारी बर्फबारी से अब मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। वहीं कुछ दिनों बाद मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना व्यक्त की है। बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड की चोटियों पर जमा देने वाली ठंड पड़ने के आसार हैं।

फिलहाल तराई में मौसम साफ है और हल्की धूप खिली हुई है। तराई में लगातार मौसम साफ बना है। हल्की धूप के बीच शाम को जहां तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी मौसम साफ रहेगा। आगामी दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है।

पहुंच रहे पर्यटक

उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर शुरू होते ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होन लगा है। आम जनता से लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की हस्तियां भी उत्तराखंड की खूबसूरतवादियों का लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रही हैं। गौरतलब है कि केदारनाथ, बद्रीनाथ जैसे धाम के कपाट अब बंद हो गए हैं, लेकिन इस साल श्रद्धालुओं ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं नैनीताल में एक बार फिर से पर्यटक बढ़ने से जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।