Uttarakhand Tunnel Collapse LIVE Updates: सुरंग के बाहर सुरक्षा कड़ी, पहुंचे अधिकारी; अस्पताल में बेड तैयार

उत्तरकाशी़ उत्तराखंड

HIGHLIGHTS

  1. उत्तराखंड टनल हादसे में आज भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
  2. रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव पर
  3. आज बाहर आ सकते हैं टनल में फंसे मजदूर

Uttarakhand Tunnel Collapse News LIVE Updates: उत्तरकाशी टनल हादसे में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है। देश-विदेश से आई मशीनों के जरिए अब बचाव दल 41 मजदूरों को निकालने के बहुत करीब पहुंच गया है।

उत्तरकाशी। Uttarakhand Tunnel Collapse LIVE Updates…उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है। उम्मीद की जा रही है गुरूवार को सभी मजदूर सही-सलामत बाहर आ जाएंगे। इस रेस्कयू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की नजर है।

उत्तरकाशी टनल हादसे से जुड़े पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें…

23 Nov 20238:49:04 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: मजदूरों की सलामती के लिए पूजा

उत्तरकाशी। सुरंग के मुख्य द्वार पर बने मंदिर में प्रार्थना की जा रही है। यह मंदिर हादसे वाली सुरंग के मुख्यद्वार पर बनाया गया है। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन अपने आखिरी पड़ाव पर है और 41 मजदूर जल्द बाहर आ सकते हैं।

23 Nov 20238:24:04 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse News LIVE: सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे चिकित्सा उपकरण

उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। चिकित्सा उपकरण सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंच गए हैं।

23 Nov 20238:04:39 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse news LIVE: आखिरी पड़ाव पर रेस्क्यू ऑपरेशन

 उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए गुरुवार को 12वें दिन भी आपरेशन जारी है। बचाव दल को जल्द ही सफलता मिल सकती है। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन दिन-रात जारी है।

23 Nov 20237:16:37 AM

Uttarkashi tunnel rescue: घटनास्थल पर पहुंचे डीएम अभिषेक रुहेला

 उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला घटनास्थल पर पहुंचे जहां फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के प्रयास जारी हैं।

23 Nov 20237:05:59 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: एस्केप टनल करीब तीन फिट हिस्सा हल्का मुड़ गया है

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने का कार्य लगातार चल रहा है। एस्केप टनल के आगे का करीब तीन फिट हिस्सा हल्का मुड़ गया है। जिसको काटा जाना है। उसके बाद सही एलाइनमेंट के आधार पर 800 एमएम का पाइप पुशिंग किया जाना है।

23 Nov 20237:04:41 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: घटनास्थल पहुंचे डीएम अभिषेक रुहेल

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला घटनास्थल पर पहुंचे जहां फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के प्रयास जारी हैं।

23 Nov 20236:51:37 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: सीएम धामी ले रहे पल-पल की खबर, उत्तरकाशी के मातली में रुके हैं

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा रेस्क्यू का पल पल अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के मातली में ठहरे हुए हैं।

23 Nov 20236:43:40 AM

श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी

 उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।

 

23 Nov 20236:34:02 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: दिल्ली से सात टेक्निशियन की टीम जल्द पहुंचेगी सिलक्यारा

 Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने को रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। औगर मशीन के आगे आए सरिया व मेटल को हटा दिया गया है। दिल्ली से सात टेक्निशियन की टीम कुछ देरी में सिलक्यारा पहुंचने वाली है।

23 Nov 20236:09:48 AM

आखिरी चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने कहा, “रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है। पाइपलाइन ड्रिलिंग में जो दिक्कत आई थी उसे दूर कर लिया गया है। मलबे में फसे स्टील के टुकड़ों को काटकर निकाल लिया गया है। पाइपलाइन डालने की प्रक्रिया चल रही है।

 

23 Nov 20235:11:00 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: रातभर आती रही मशीनें

 Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: टनल में फंसे मजदूरों के बचाव के लिए रातभर कार्य जारी रहा। मशीनों का तांता रात में भी लगा रहा। इस बीच ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित रही। मशीनें तुरंत गन्तव्य पर पहुंच जाए। इसके लिए सड़कों पर दूसरे वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहा।

23 Nov 20233:48:33 AM

राज्य के फंसे 15 श्रमिकों को हवाई मार्ग से लाएगी झारखंड सरकार

उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा सुरंग में फंसे झारखंड के 15 श्रमिकों को झारखंड सरकार हवाई मार्ग से लाएगी। हेमंत सोरेन ने झारखंड से तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम उत्तरकाशी में भेजा है।

23 Nov 20232:55:27 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: श्रमिकों को निकाले में अभी तीन से चार घंटे लगेंगे

 Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार सुरंग में आए व्यवधान से निबटने में अभी कुछ समय लगेगा। अगर बाधा जल्द दूर हो गई, तो भी फंसे श्रमिकों तक पहुंचने में कम से कम 3-4 घंटे लगेंगे।

23 Nov 20232:23:08 AM

श्रमिकों तक पहुंचने में 3-4 घंटे का लगेगा समय

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, सुरंग में आए व्यवधान से निबटने में अभी कुछ समय लगेगा। अगर बाधा जल्द दूर हो गई, तो भी फंसे श्रमिकों तक पहुंचने में कम से कम 3-4 घंटे लगेंगे।

23 Nov 20232:05:30 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: मजदूरों में दिख रहा उत्साह

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE:  सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकलने का रेस्क्यू अभियान जारी है। एस्केप टनल टनल की राह में आए मेटल व सरिया को हटाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए एनडीआरएफ के जवान एस्केप टनल में गैस कटर लेकर पहुंचे हैं। खाना देकर लौटे कर्मियों ने बताया कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को गैस कटर से निकले वाले धुएं का भी पता चल रहा है। श्रमिकों ने बताया कि मिट्टी से गैस कटर का धुआं निकल रहा है। एस्केप टनल का निर्माण अंतिम चरण में होने को लेकर श्रमिक काफी उत्साहित हैं।

23 Nov 20231:50:02 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: श्रमिकों को डिनर में दिया गया रोटी फूलगोभी

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: सुरंग में फंसे श्रमिकों को डिनर में रोटी फूलगोभी सब्जी दाल बॉयल एग दिया गया। वहीं, सुरंग में फंसे श्रमिकों को मध्य रात्रि में बाहर निकालने को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। आने वाले कुछ घंटे बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे।

23 Nov 20231:20:30 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: आज सुबह आठ बजे पूरा होगा रेस्क्यू अभिया

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: जोजिला प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर हरपाल सिंह ने बताया कि रेस्क्यू अभियान आज सुबह 8:00 बजे तक पूरा होगा

23 Nov 20231:17:36 AM

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: मेटल एस्केप टनल की राह में बन रहा रोड़ा

Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: सिलक्यारा सुरंग में चल रहा रेस्क्यू कार्य चल रहा है। औगर मशीन अभी रूकी हुई है। बताया जा रहा है कि अभी कोई मेटल एस्केप टनल की राह में आया है। मेटल काटने का काम चल रहा है।