Uttarkashi Silkyara Tunnel Collapse Rescue Updates in Hindi: दिवाली के दिन उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू का आज 11वां दिन है। पल-पल के अपडेट पढ़ें यहां…
लाइव अपडेट
सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को आज 264 घंटे बीत चुके
मौके पर पहुंचे डीएम रुहेला
उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला बचाव कार्यों का मुआयना करने के लिए मौके पर पहुंच गये हैं। उम्मीद की जा रही है कि आज सभी मजदूर सकुशल बाहर निकल आएंगे।
अब केवल छह मीटर की ड्रिलिंग बची
जानकारी मिली है कि अब मात्र छह मीटरकी ड्रिलिंग बची है जिसके कुछ ही घंटो में पूरा होने की उम्मीद है। आठ बजे चिनूक हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड हवाई अड्डे पर लैन्ड करेगा। मजदूरों को एयरलिफ्ट करने की जरूरत पड़ने पर मदद करने के लिए तैयार रहेगा। सुरंग के बाहर एंबूलेंस भी मौजूद हैं और हर तरह की सेवा-सहायता का इंतजाम किया गया है।
मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर हटाया
रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्यों में से एक गिरीश सिंह रावत ने बताया कि ‘रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है। उम्मीद है 1-2 घंटे में नतीजे आ जाएंगे। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है। मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर हटा दिया गया है। इससे मजदूरों के जल्द बाहर आने की उम्मीद बंधी है।
निराश नहीं हैं सुरंग में फंसे मजदूर, कही उत्साहजनक बात
कल दिन भर ड्रिलिंग के दौरान सुरंग के भीतर रहने वाले प्रोजेक्ट हेड हरपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने मजदूरों से कई बार बात की है। मजदूरों से बिल्कुल सामान्य बात की जा सकती है। सभी मजदूरों ने एकजुट होकर कहा है कि इस टनल को वही बनाएंगे। इस घटनाक्रम के बावजूद मजदूर हतोत्साहित नहीं हुए हैं।
मशीन के आगे आई आयरन रॉड
अभी 12 मीटर ड्रिलिंग बची हुई है। मशीन के आगे एक आयरन राड आई है जिसे काटा जा रहा है। उसके कटते ही दोबारा ड्रिलिंग शुरू कर दी जाएगी। सुबह आठ बजे तक रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद है।
-हरपाल सिंह, प्रोजेक्ट हेड
बाधा जल्द दूर होने की उम्मीद
पाइप के अंदर एनडीआरएफ के जवानों ने जाकर देखा। उनका कहना है कि मशीन के आगे आई बाधा को दो घंटे में हटाया जा सकता है।