Thursday, December 26, 2024

Illegal Mining In Luxor: लक्सर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, समाजसेवियों ने की PMO से शिकायत; कड़ी कार्रवाई की मांग

उत्तराखंड

Illegal Mining लक्सर क्षेत्र में बालावाली से लेकर भोगपुर तक गंगा व बाणगंगा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। इस मामले को लेकर समाजसेवी गोपाल कुमार अश्वनी व सोहन सिंह ने पीएमओ से शिकायत कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भोगपुर से लेकर बालावाली तक गंगा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता है।

 लक्सर। Illegal Mining: लक्सर क्षेत्र में बालावाली से लेकर भोगपुर तक गंगा व बाणगंगा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। इस मामले को लेकर समाजसेवी गोपाल कुमार, अश्वनी व सोहन सिंह ने पीएमओ से शिकायत कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

भोगपुर से लेकर बालावाली तक गंगा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता है। शाम ढलते ही यहां जेसीबी गरजने लगती हैं। इसके बाद सुबह होने तक अवैध खनन को ठिकाने लगा दिया जाता है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा चंद वाहनों को ही पकड़ा जा रहा है, लेकिन इसका कोई असर खनन माफियाओं पर नजर नहीं आता। जुर्माना भरने के बाद दोबारा अवैध खनन का खेल शुरू हो जाता है।

अवैध खनन में पुलिस व प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप

बता दें, भिक्कमपुर, सुल्तानपुर, फतवा, रायसी, बिशनपुर कुंडी, रामपुर रायघटी, नेहंदपुर, आदि कई इलाकों में गंगा व बाणगंगा क्षेत्र में भी अवैध खनन किया जाता है। वहीं अवैध खनन के इस खेल में पुलिस व प्रशासन पर मिलीभगत के भी आरोप लगते रहे हैं।

एसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन पूरी तरह से बंद है। सभी लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।