HIGHLIGHTS
- सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी
- दीपावली के दिन से टनल के अंदर फंसे हैं 41 मजदूर
- वर्टिकल और हारिजांटल ड्रिलिंग साथ-साथ
Uttarakhand Tunnel Collapse Today LIVE Updates: सिलक्यारा सुरंग में 41 श्रमिकों की जान जोखिम में है। रेस्क्यू की राह में कई तरह के अवरोध आ रहे हैं। जो मशीनें खोज बचाव के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचाई जा रही हैं, उन्हें सिलक्यारा पहुंचने में बदहाल सड़कों से जिल्लत झेलनी पड़ रही है। फिर भी रेस्क्यू जारी है, जल्द ही मजदूर बाहर आएंगे…
बचाव कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे पीएम सचिव पीके मिश्रा व गृह सचिव अजय भल्ला
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे श्रमिकों को खोज बचाने का कार्य चल रहा है। आज खोज बचाव कार्य का निरीक्षण करने के लिए प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला सिलक्यारा पहुंचे।
Uttarkashi Updates: 31 मीटर हो चुकी है वर्टिकल ड्रिलिंग
खोज बचाओ का निरीक्षण करने उत्तरकाशी पहुंचे राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह
उत्तरकाशी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह खोज बचाओ का निरीक्षण करने के लिए सिलक्यारा सुरंग और उसके आसपास ही रेस्क्यू ऑपरेशन प्वाइंट पर पहुंचे।
पुरोहित ने मजदूरों की सलामती के लिए सुरंग के बाहर बौखनाग देवता मंदिर में दो घंटे की पूजा
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग के गेट के पास बौखनाग देवता मंदिर में मजदूरों की सलामती और जल्द से जल्द बाहर निकलने के लिए पुरोहित ने करीब 2 घंटे पूजा-अर्चना की।
सुरंग में फंसे श्रमिकों को नाश्ते में भेजा गया एग, ब्रेड, दलिया व जैम
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए नाश्ता भेजा गया है। आज नाश्ते में ब्याइल एग, ब्रेड, दलिया, जैम भेजा गया है । इसके अलावा 41 पैकेट सत्तू के लड्डू भी भेजे जा रहे हैं एक पैकेट में चार लड्डू है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: 28 मीटर तक हो चुकी वर्टिकल ड्रिलिंग
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में चल रहे बचाव कार्य में प्लान बी के तहत सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग 28 मीटर हो चुकी है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए 86 मीटर ड्रिलिंग होनी है।
सिलक्यारा सुरंग के मुहाने के ठीक ऊपर बढ़ा पानी का रिसाव
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में 16 दिन से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। वहीं अब सिलक्यारा सुरंग के मुहाने के ठीक ऊपर पानी का रिसाव बढ़ गया है।
आज सिलक्यारा पहुंच सकते हैं केंद्रीय गृह सचिव
उत्तरकाशी। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का सिलक्यारा पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। इस सप्ताह केंद्र सरकार के कई मंत्रियों के दौरे की भी चर्चा चल रही है।