Tehri Acro Festival 2023 कोटी कॉलोनी में आयोजित टिहरी एक्रो फेस्टिवल के तीसरे दिन देश-विदेश के पैराग्लाइडरों ने हवा में पैराग्लाइडिंग के करतब दिखाए। इस दौरान उन्होंने प्रतापनगर की पहाड़ियों से उड़ा भरी और टिहरी झील के ऊपर से होते हुए कोटी कॉलोनी में लैंडिंग की। इस मौके पर काफी संख्या में लोग ने पैराग्लाइडर पायलटों के करतब देखे। इस अवसर पर पायलटों ने कहा कि…
नई टिहरी। Tehri Acro Festival 2023: कोटी कॉलोनी में आयोजित टिहरी एक्रो फेस्टिवल के तीसरे दिन देश-विदेश के पैराग्लाइडरों ने हवा में पैराग्लाइडिंग के करतब दिखाए। इस दौरान उन्होंने प्रतापनगर की पहाड़ियों से उड़ा भरी और टिहरी झील के ऊपर से होते हुए कोटी कॉलोनी में लैंडिंग की। इस मौके पर काफी संख्या में लोग ने पैराग्लाइडर पायलटों के करतब देखे।
इस दौरान पायलटकों ने सिंक्रो फ्लाईंग, विंग शूट जंप, स्काइ डाइविंग, एक्रो एवं एसआइवी कंपीटीशन की। दूसरे चरण की प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न की। प्रतियोगिता के जज फेदरी टॉय, कटि डायरेेक्टर जंगीश व इंवेंट डायरेक्टर तानजी टाकवे की देखरेख में संपन्न हुई।
इस मौके पर इवेंट डायरेक्टर ने बताया कि इन गतिविधियों में सम्मिलित सिंक्रो फ्लाइंग एवं विग शूट जंप के भारत में कुछ ही पायलट है उनका उद्देश्य इस गतिविधि में अधिक से अधिक भारतीय पायलटों को जोड़ना है। पैराग्लाइडिंग को देखने के लिए यहां पर आसपास क्षेत्र के लोग पहुंचे थे।
इस अवसर पर पायलटों ने कहा कि प्रतापनगर की पहाड़ी से 1400 मीटर की उड़ान टिहरी झील में भरना काफी रोमांचित करने वाला है और उन्हें यहां पर पैराग्लाइडिंग करना काफी अच्छा लगा। उन्होंने इसके लिए प्रातापनगर की पहाड़ी को देश व दुनिया की सबसे उपयुक्त जगह बताई।
इस मौके पर रहे मौजूद
इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, विजेंद्र पांडेय, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के जन संपर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी, साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, सोबत सिंह राणा, सीमा नौटियाल, लता बिष्ट आदि मौजूद थे।