Kartik Purnima 2023 । हरकी पैड़ी मालवीय द्वीप समेत आसपास के गंगा घाट श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। ठंड के बावजूद भोर से शुरू हुआ स्नान का क्रम देर शाम तक जारी रहा। गंगा घाटों पर बम-बम भोले हर-हर गंगे के जयकारे लगते रहे। पुलिस प्रशासन के अलावा हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सोमवार को धर्मनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हरकी पैड़ी, मालवीय द्वीप समेत आसपास के गंगा घाट श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। ठंड के बावजूद भोर से शुरू हुआ स्नान का क्रम देर शाम तक जारी रहा। गंगा घाटों पर बम-बम भोले, हर-हर गंगे के जयकारे लगते रहे। पुलिस प्रशासन के अलावा हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दोपहर के समय हरकी पैड़ी क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीसीआर से भी भीड़ की मॉनिटरिंग की गई। पूरे मेला क्षेत्र को नौ जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया था। पुलिस के अनुसार शाम छह बजे तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को रविवार को ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंच गए थे। भोर से ही हरियाणा, पंजाब, उप्र समेत देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड के अलावा मालवीट घाट, सुभाष घाट, प्रेमनगर आश्रम घाट समेत विभिन्न गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। हरकी क्षेत्र के मंदिरों के अलावा मां मनसा देवी, चंदी देवी, माया देवी, दक्षेश्वर महादेव, बिल्केश्वर महादेव आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। हरकी पैड़ी क्षेत्र के बाजारों में भी खासी चहल पहल दिखी।
गंगा आरती में सवा लाख से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
संध्याकालीन गंगा आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दिव्य और भव्य आरती में सवा लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। गंगा आरती के उपरांत श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन और दीप दान कर गंगा मैया से सुख समृद्धि की कामना की।
पार्किंग फुल, हाईवे पर जाम की स्थिति
श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पार्किंग फुल रही। पंतद्वीप पार्किंग में वाहन खड़ा करने की जगह नहीं बची। रोड़ीबेलवाला मैदान में वाहन पार्क करना पड़ा।
प्लेटफार्मों से लेकर बुकिंग और पूछताछ पर जबरदस्त भीड़
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म, बुकिंग, पूछताछ केंद्रों में काफी भीड़ रही। दोपहर के वक्त सूबेदारगंज की जाने वाली लिंक एक्सप्रेस और अहमदाबाद मेल में भीड़ रही। गंगानगर के अलावा शाम को जनता, योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी ट्रेन में आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से बाड़मेर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।
बसों की रही स्पेशल सर्विस
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से ऋषिकुल मैदान से बसों का संचालन कराया गया। रोडवेज हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक एसएस चौहान ने बताया कि दिल्ली रूट पर शाम छह बजे तक उत्तराखंड परिवहन निगम की 50 से अधिक बसें संचालित की गईं। जबकि रूटीन में इस रूट पर हरिद्वार डिपो की 28 सीएनजी बसें संचालित होती है। देहरादून डिपो से दो अतिरिक्त बसें मंगानी पड़ी। दिल्ली रूट पर यात्रियों के दबाव को देखते हल्द्वानी रूट की बसों को भी दिल्ली रूट पर चलाया गया।
मनसा देवी मंदिर में लगी लंबी लाइन
हरकी पैड़ी के गंगा घाटों और बाजारों के अलावा मां मनसा देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी। भगदड़ की आशंका को देखते हुए बीच में कई बार रोपवे बंद कराना पड़ा। पैदल मार्ग पर भी खासी भीड़ रही। शहर कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि पैदल मार्ग, सीढ़ी मार्ग और रोपवे सहित मंदिर में महत्वपूर्ण जगहों पर ड्यूटी लगाई गई थी।