Global Investors Summit 2023, PM Modi News in Hindi: उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य में विभिन्न सेक्टर में निवेश के लिए अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू हो चुके हैं। वहीं तीन विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट
लाइव अपडेट
रोड शो
- 27,975 करोड़ के एमओयू किए दुबई और यूनाइटेड किंगडम में रोड शो में।
- 95,525 करोड़ के एमओयू किए दिल्ली, चेन्नई, बैंगलुरू, अहमदाबाद और मुंबई में।
- 27,476 करोड़ के एमओयू किए रुद्रपुर में।
- 37,820 करोड़ के एमओयू किए हरिद्वार में।
- 40,000 करोड़ के एमओयू किए एनर्जी कान्क्लेव में।
तीन लाख करोड़ के एमओयू, 44 हजार करोड़ ग्राउंडिंग
सम्मेलन के लिए बसाया गया छोटा सा नगर
सम्मेलन के लिए एक छोटा सा नगर भी बसाया गया है। सम्मेलन से एक दिन पहले तक एमओयू होते रहे। बृहस्पतिवार को 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू हुए।
हाउस ऑफ हिमालयाज बना उत्तराखंड का ब्रांड
अपर सचिव ग्राम्य विकास नितिका खंडेलवाल ने बताया, हाउस ऑफ हिमालयाज उत्तराखंड का ब्रांड नाम हो गया है। जैसे टाटा या अन्य कंपनियों का एक नाम चलता है और विभिन्न उत्पाद बाजार में आते हैं। उसी तरह यह ब्रांड नाम चलेगा। उन्होंने कहा, सभी उत्पादों की अपनी पहचान के साथ हाउस ऑफ हिमालयाज का टैग उनके साथ रहेगा।
निवेशक सम्मेलन
2018 2023
ग्राउंडिंग 29000 करोड़ 44,000 करोड़ (सम्मेलन से पहले)
नीतियां 14 30
तीन लाख करोड़ के एमओयू, 44 हजार करोड़ ग्राउंडिंग
सात कैबिनेट मंत्रियों के अलावा केंद्रीय मंत्री भी होंगे सम्मेलन में शामिल
Global Investors Summit Live: दून में आज होगा निवेश के महाकुंभ का आगाज, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन
इस दौरान वह हाउस ऑफ हिमालयाज की लॉन्चिंग करेंगे। साथ ही उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। सम्मेलन में मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, सज्जन जिंदल, बाबा रामदेव सरीखे नामी उद्योगपति और औद्योगिक घरानों के एमडी और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।