सार
Rishikesh Bar Association annual election: बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव में 399 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं, मैदान में अध्यक्ष पद पर छह उम्मीदवार मैदान में है।
विस्तार
बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव को लेकर आज मतदान जारी है। 399 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं, मैदान में अध्यक्ष पद पर छह उम्मीदवार मैदान में है। मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अजय सिंह वर्मा, खुशहाल सिंह कलूड़ा, पंचम सिंह, भूपेंद्र कुमार शर्मा, विपुल शर्मा, सुनील नवानी ने अध्यक्ष पद पर दावेदारी की है। उपाध्यक्ष पद पर अजय कश्यप, लालमणि रतूड़ी, शरद सक्सेना मैदान में हैं।
महासचिव पद पर अजय ठाकुर, कपिल शर्मा, भूपेंद्र कुकरेती, मनीष कुमार बिजल्वाण, राज कौशिक, शैलेंद्र चौहान ने दावा ठोका है। कोषाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र सेमवाल, महेश शर्मा, सहसचिव पद के लिए मीनाक्षी नेगी, नरेंद्र सिंह रांगड़ व ऑडिटर पद के लिए प्रीति भट्ट, प्रमोद कुमार और हरीश कुमार राणा मैदान में हैं।