Monday, December 23, 2024

Uttarakhand News: देहरादून में 22 हजार अभ्यर्थियों ने दी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा, दस हजार रहे गैरहाजिर

उत्तराखंड देहरादून

Uttarakhand Public Service Commission उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा देहरादून जनपद के 78 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व नोडल अधिकारी परीक्षा रामजीशरण शर्मा ने जनपद में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डबल लाक से परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले सामग्री लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाई गई।

 देहरादून। Uttarakhand Public Service Commission: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा देहरादून जनपद के 78 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। देहरादून के परीक्षा केंद्रों पर 33,062 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से परीक्षा में 22,556 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व नोडल अधिकारी परीक्षा रामजीशरण शर्मा ने जनपद में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी में डबल लाक से परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले सामग्री लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाई गई।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यालय भवन की मरम्मत, रंगरोगन, फर्नीचर, विद्यालय परिसर में स्थित पानी की टंकी आदि की मरम्मत व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने हरसंभव सहायता करने की बात कहते हुए प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा।