Uttarakhand उत्तराखंड में क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए सरोवर नगरी तैयार है। शहर के प्रमुख होटलों में 80 प्रतिशत से अधिक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। होटलों को सजाया संवारा जा रहा है। बड़े व अत्यधिक सुविधायुक्त होटल तीन दिन दो रात के पैकेज पर्यटकों को बेच रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- क्रिसमस व नववर्ष पर पर्यटकों के सत्कार को तैयार नैनीताल
- प्रमुख होटलों में 80 प्रतिशत से अधिक एडवांस बुकिंग
क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए सरोवर नगरी तैयार है। शहर के प्रमुख होटलों में 80 प्रतिशत से अधिक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इस बार क्रिसमस व नए साल पर वीकेंड होने की वजह से पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भीड़ उमड़ने तथा वाहनों को पार्किंग करने के लिए विशेष प्लान तैयार कर लिया है।
इन जगहों पर होगी एडवांस बुकिंग
समीपवर्ती किलबरी, पंगोट, मंगोली, ज्योलीकोट, भवाली रोड में भूमियांधार तक के होटल-गेस्ट हाउस व होम स्टे में 50 प्रतिशत से अधिक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। शहर में क्रिसमस व नए साल में अबकी बार रिकार्ड पर्यटक उमड़ने की उम्मीद कारोबारी कर रहे हैं। होटलों के साथ ही रेस्टोरेंट सहित अन्य पर्यटन कारोबारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। होटलों को सजाया संवारा जा रहा है। बड़े व अत्यधिक सुविधायुक्त होटल तीन दिन, दो रात के पैकेज पर्यटकों को बेच रहे हैं। शहर सहित आसपास के इलाकों में पांच सौ से अधिक होटल हैं। किलबरी पंगोट क्षेत्र में होटलों की संख्या सौ तक पहुंचने को है।
पार्किंग के लिए होंगे वैकल्पिक इंतजाम
सरोवर नगरी में होटलों के साथ ही पालिका व प्रशासन की डीएसए मैदान, मेट्रोपोल, सूखाताल, तल्लीताल हल्द्वानी रोड, बीडी पांडे अस्पताल के समीप की पार्किंग क्षमता करीब चार हजार वाहनों की है। प्रशासन की ओर से जीजीआइसी मैदान के साथ ही जूनियर हाईस्कूल मैदान आदि में भी वैकल्पिक पार्किंग बनाने पर विचार किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक हो चुकी है जबकि पुलिस बुधवार को बैठक करेगी। एसपी डा जगदीश चंद्रा के अनुसार क्रिसमस व नए साल पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती होगी। हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
होटलों में होंगे मनोरंजक कार्यक्रम प्रमुख होटलों में इस बार मनोरंजक कार्यक्रमों की भरमार होगी। डीजे के साथ लाइव म्यूजिक की धूम रहेगी। स्थानीय समेत अन्य शहरों के गायक शिरकत करेंगे। म्यूजिकल चेयर, कपल डांस, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बोन फायर, कुमाऊंनी लोकगीत व संगीत की झलक देखने को मिलेगी। गाला डिनर में अनेक प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा। सभी प्रमुख होटल कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे हुए हैं।