Monday, December 23, 2024

Kedarnath Dham: बढ़ गया केदारनाथ मंदिर गर्भगृह से ‘सोना गायब’ होने का विवाद, कमेटी बनाकर जांच की मांग

उत्तराखंड देहरादून

Kedarnath Dham केदारनाथ गर्भगृह में सोने की प्लेट की जांच की मांग ने फिर तूल पकड़ लिया है। उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने सरकार से उच्च न्यायालय के सिटिंग जज के नेतृत्व में कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। बद्रीश पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने बताया कि मास्टर प्लान के अंतर्गत बद्रीनाथ में निर्माण कार्य चल रहा है।

 देहरादून। केदारनाथ गर्भगृह में सोने की प्लेट की जांच की मांग ने फिर तूल पकड़ लिया है। उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने सरकार से उच्च न्यायालय के सिटिंग जज के नेतृत्व में कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगों पर तत्काल कार्रवाई न होने की स्थिति में आंदोलन शुरू किया जाएगा।

गुरुवार को तिलक रोड स्थित तुलसी प्रतिष्ठान में उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान आरोप लगाए कि केदारनाथ गर्भगृह में सोने की प्लेट की निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है। बदरी-केदार मंदिर समिति की कार्यशैली पर पूर्व में सवाल उठ चुके हैं। गर्भगृह का मामला सामने आने के बाद से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में हो जांच

अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में की जानी चाहिए। गठित कमेटी में तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

तत्काल कार्रवाई की मांग

बद्रीश पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने बताया कि मास्टर प्लान के अंतर्गत बद्रीनाथ में निर्माण कार्य चल रहा है। कुबेर गली में निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं किया गया तो बड़ी समस्या होगी। उन्होंने आरोप लगाए कि बद्रीनाथ में सरकार ने गैर हिंदू व्यक्ति एवं महिला को साधना की अनुमति दी है, जो परंपरा के विरुद्ध है। इसके अलावा केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी लगाई गई है। कपाट बंद होने के बाद भी धाम की तस्वीर सार्वजनिक की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगों पर तत्काल कार्रवाई न करने पर आंदोलन किया जाएगा।

ये लोग रहे शामिल

इस मौके पर महापंचायत के उपाध्यक्ष आचार्य संतोष त्रिवेदी, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, गंगोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष संजीव सेमवाल, व्यापार सभा केदारनाथ के अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के अध्यक्ष उमेश सती, प्रभारी रजनीकांत सेमवाल, पंकज शुक्ला, प्रशांत डिमरी, डा. बृजेश सती, अनिरुद्ध उनियाल आदि उपस्थित रहे।

27 नवंबर से शुरू होगी चारधाम

शीतकालीन तीर्थ यात्रा ज्योतिष पीठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के नेतृत्व में चार धाम शीतकालीन तीर्थ यात्रा यमुनोत्री के खरसाली से शुरू की जाएगी। 27 नवंबर से शुरू होने वाली यात्रा के लिए तीर्थ पुरोहितों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

स्वाभिमान महारैली को तीर्थ पुरोहित देंगे समर्थन

24 नवंबर को होने वाली मूल निवास स्वाभिमान महारैली को तीर्थ पुरोहित समर्थन देंगे। इसको लेकर तीर्थ पुरोहितों के विभिन्न संगठन एकजुट हो रहे हैं। उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के बैनर तले विभिन्न संगठन इसे समर्थन देंगे।