प्रदेश सरकार ने आठ और नौ दिसंबर को आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेश के लिए चयनित फोकस सेक्टर के संबंधित विभागों को एमओयू का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके आधार पर सरकार ने 2.50 लाख करोड़ रुपये निवेश पर एमओयू का लक्ष्य रखा, लेकिन सरकार को लक्ष्य से एक लाख करोड़ अधिक निवेश पर करार करने में कामयाबी मिली।
विस्तार
उत्तराखंड में निवेश करने के लिए देश-दुनिया के निवेशकों को लुभाने में ऊर्जा विभाग अव्वल रहा। सोलर ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक 1.03 लाख करोड़ रुपये के 157 प्रस्ताव पर एमओयू किए गए, जबकि उद्योग विभाग दूसरे और पर्यटन तीसरे स्थान पर रहा।
वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कुल 1,779 प्रस्ताव पर 3.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर करार हुआ है। इसमें 44 हजार करोड़ रुपये निवेश की ग्राउंडिंग की जा चुकी है। प्रदेश सरकार ने आठ और नौ दिसंबर को आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेश के लिए चयनित फोकस सेक्टर के संबंधित विभागों को एमओयू का लक्ष्य निर्धारित किया था।
437 प्रस्ताव पर करार किया
इसके आधार पर सरकार ने 2.50 लाख करोड़ रुपये निवेश पर एमओयू का लक्ष्य रखा, लेकिन सरकार को लक्ष्य से एक लाख करोड़ अधिक निवेश पर करार करने में कामयाबी मिली। इसमें ऊर्जा विभाग एमओयू करने पर पहले नंबर पर रहा, जबकि उद्योग विभाग ने विनिर्माण क्षेत्र में 78, 448 करोड़ के 658 प्रस्ताव पर एमओयू किए हैं।
इसी तरह पर्यटन विभाग ने पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में 47,646 करोड़ रुपये के 437 प्रस्ताव पर करार किया है। इसके अलावा स्वास्थ्य, रियल एस्टेट, शिक्षा, आईटी, परिवहन, बागवानी आधारित फूड प्रोसेसिंग, दुग्ध विकास, खेल, कौशल विकास क्षेत्र में निवेश पर एमओयू हुए हैं।